जालोर. 14 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी, गुरुवार को राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर, जयपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जिले में राष्ट्रीय महत्व के निर्वाचन संबंधी कार्य के तहत नवीन वोटर पंजीकरण एवं स्वीप गतिविधियों में पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा से कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जालोर निशान्त जैन को राज्यपाल कल्याण मिश्र द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत किये गये कुंकुम पत्रिका के नवाचार, पोस्टर केनवास द्वारा मतदाता जागरूकता, राज्य औसत के मुकाबले जिले के दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 7.5 प्रतिशत अधिक मतदान कर कुल 86.66 प्रतिशत मतदान किये जाने के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध करवाई गई बेहतर सुविधाओं व एकीकृत कंट्रोल रूम द्वारा प्रभावी निगरानी करते हुए श्रेष्ठ चुनाव प्रबंधन कर जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के फलस्वरूप जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन को गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।