DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

बालिका दिवस पर रोटरी क्लब ने बालवाड़ा में ऊनी जैकेट व स्टेशनरी वितरित की

जालोर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब जालौर के तत्वावधान में शाह खूबचंद माणक चंद नागोत्रा सोलंकी परिवार के सहयोग से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बालवाड़ा में बालिकाओं के लिए गर्म जैकेट वितरण एवं स्टेशनरी वस्तु वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक बालिकाओं को गर्म जैकेट और स्टेशनरी सामान वितरित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर ने बताया कि रोटरी क्लब जालोर द्वारा बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं हमारे समाज में बालिकाओं के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है,ताकि बालिकाओं के व्यक्तित्व, योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास हो सके। अध्यक्ष डॉ पवन ओझा ने बताया कि बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण को प्रोत्साहन देना भी रोटरी के सात मुख्य कार्यक्षेत्र में शामिल हैं।

Advertisement

इस दिन को मनाने का उद्देश्य लड़कियों में होने वाली असमानता को उजागर करना,उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण का समर्थन करना और उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि भामाशाह रमेश जैन बताया कि देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने के लिए हम यह दिन मनाते हैं। इस दौरान बालिका विद्यालय में भामाशाह के सहयोग से वॉटर कूलर और पंखे लगवाने के घोषणा भी रोटरी क्लब जालोर द्वारा की गयी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान रोटरी क्लब जालोर से सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत ,वरिष्ठ रोटरियन एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार,डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलिया, नारायणलाल भट्ट ,रमेश जैन,अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ,सचिव संजय कुमार,पूर्व अध्यक्ष सपना बजाज, कोषाध्यक्ष विनीता ओझा ,सीए जीशान अली,कनिष्क चौधरी,चेतना श्रीमाली राहुल जैन ,कांता देवी, गंगासिंह,पीईईओ सूरजसिंह ,संस्था के प्रधानाचार्य रामकिशन समेत शिक्षकगण मौजूद रहे ।

Advertisement
.
DDT

Related posts

स्वयं सहायता समूह से आत्मनिर्भर बनती महिलाएं

ddtnews

अब सवाईसिंह सम्भालेंगे जालोर कोतवाली की कमान, अरविंद पुरोहित को रामसीन लगाया

ddtnews

हत्या का प्रयास करने के आरोपी सरकारी शिक्षक को किया गिरफ्तार

ddtnews

आर्थिक रूप से कमजोर शहरवासियों को सम्बल देगी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – मंत्री सुखराम

ddtnews

चतुर्विध संघ के साथ राजदरबार में मेरु महोत्सव मनाया

ddtnews

खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें-सांसद

ddtnews

Leave a Comment