DDT News
जालोर

पोल पर लगे ध्वज को लेकर उपजा विवाद, दोनों प्रतिनिधिमंडल बोले- बच्चे आवेश में आ गए थे, जालोर की सद्भावना कायम रहेगी

  •  विवाद बढ़ता देख पुलिस व प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल से की समझाइश

जालोर. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जालोर शहर में भी कई स्थानों पर भगवा ध्वज फहराए गए। शहर में एक पोल पर लगे एक ध्वज को लेकर मंगलवार दोपहर को विवाद हो गया। एक पक्ष ने पोल पर लगे ध्वज को हटाने की मांग रखी तो दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए। इस कारण पुलिस को मौके पर आकर मामला सम्भालना पड़ा। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक नारेबाजी भी हुई। बाद में पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की तो वे बोले बच्चे थे आवेश में आ गए, जालोर शहर की सद्भावना को बिगड़ने नहीं देंगे। तब जाकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

यह था मामला

जालोर शहर में जितनी पुरानी पोल (पोळ) है, उनकी पुरातत्व विभाग की ओर से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। शहर के पुराने कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रवेश के दौरान एक पोल बनी हुई है, जिनकी मरम्मत की तैयारी की जा रही है, उसके लिए बल्लियां लगाई हुई है। पोल पर लगी बल्लियों पर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक भगवा ध्वज फहरा दिया था। उस पोल के भीतर परकोटे में एक मस्जिद भी बनी हुई है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ युवाओं ने मंगलवार को पुलिस को उस पोल से भगवा ध्वज उतारने की मांग रखी। यह बात दूसरे पक्ष को पता चल गई, इस कारण दूसरे पक्ष के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। भीड़ जमा को देख दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। तनाव बढ़ता देखत बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता व अधिकारी पहुंचे। सभी से समझाइश की गई। उसके बाद दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की गई, जिसमें दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बच्चे थे आवेश में आ गए, शहर की शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे, आपसी भाईचारा कायम रहेगा। जिस पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इनका कहना है…

एक पक्ष कुछ युवाओं ने कहा था कि यह मोहर्रम पोल है, ध्वज हटाना पड़ेगा। इस कारण एकबारगी तनाव की स्थिति बन गई थी। बाद में दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर शांति बहाल की गई।

Advertisement

– रतन देवासी, पुलिस उप अधीक्षक, जालोर

.
DDT

Advertisement

Related posts

जालोर कलेक्टर निशांत जैन ने कहा – पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता

ddtnews

जालोर : राजकीय गांधी स्कूल के मुस्तफा ने 95.5% फीसदी अंक प्राप्त किए

ddtnews

सियाणा में तालाब व मंदिर जमीन पर हुए अतिक्रमण को करेंगे ध्वस्त

ddtnews

गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस ने आहोर में निकाली भारत जोड़ो सद्भावना यात्रा

ddtnews

नांदिया में सीएलएफ का गठन, महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

ddtnews

दीपावली के उपलक्ष में प्रशासनिक अधिकारीयो ने मानसिक विमंदित ग्रह एवं अनाथ आश्रमों के बालको को बांटे उपहार, मिठाइयां और पटाखे

ddtnews

Leave a Comment