जालोर. करीब दो महीने पहले बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मूडी में भगवतसिंह राजपुरोहित की मृत्यु के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मंगलवार को बालक के तीन चचेरे फुफ़ाओं ने बालक भगवत के चाचा पर ही संदेह जताते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चाचा से पूछताछ करने की मांग की है। मृतक बालक भगवत के चचेरे फूफा छैलसिंह, शैतानसिंह व करणसिंह ने ग्रामीणों के साथ जालोर में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर बालक के चाचा जोगसिंह पर संदेह जताया है। उन्होंने पुलिस को उनसे पूछताछ करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि एक मासूम बालक की मौत से हम सभी दुखी है, लेकिन आरोपियों में इन्हें बताकर परेशान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मूडी गांव में सूरजमल राजपुरोहित के भाई मांगीलाल का निधन हो गया था। उनके बारहवें के दिन सूरजमल के बेटे विक्रमसिंह का मासूम बेटा भगवत लापता हो गया था। शाम को तलाश करते हुए मंदिर के समीप एक बावड़ी से शव बरामद किया गया था। प्राथमिक रूप से पुलिस ने बालक के गिरने की आशंका जताई, लेकिन बाद में परिजनों ने कहा कि इसकी किसी ने हत्या की है, इसकी उचित जांच की जाय। दो दिन पहले मृतक बालक भगवत के पिता ने दस दिन का अल्टीमेटम दिया है, खुलासा नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है। इस कारण परिजनों की ओर से जिन पर संदेह जताया गया है उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके तहत चचेरे फुफ़ाओं से भी पूछताछ की गई। इनके अलावा भी गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, अब मंगलवार को तीन चचेरे फुफ़ाओं ने एसपी के नाम ज्ञापन देकर वेबजह परेशान नहीं कर बालक के चाचा से पूछताछ की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान कुछ महिलाएं व अन्य लोग भी साथ थे।