जालोर. श्री ओसवाल सिंह सभा हजार घर शकल जैन संघ जालौर की ओर से मंगलवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें बताया कि 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे पाली जिले के तखतगढ़ के पुराना बस स्टैंड पर जैन संतों का नगर प्रवेश था, जहां करीब डेढ़ सौ लोग जैन संतों का स्वागत कर रहे थे। तभी पीछे से अचानक एक ट्रक आया और जैन संतों और श्रावकों के समूह में ट्रक घुसा कर कुचलने का प्रयास किया, जिसमें जैन संत समेत चार लोग घायल हो गए। जिनमें से दो महिलाएं अहमदाबाद व मुंबई में भर्ती है, उनका उपचार जारी है।
इस गंभीर घटना को तखतगढ़ पुलिस शुरू से हल्के में ले रही है तथा कमजोर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, जबकि घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने पर मालूम हुआ कि जान से मारने की नीयत से ट्रक को जैन संत और श्रावकों के समूह में घुसाने का प्रयास किया गया था। इस घटना की समस्त जैन समाज जालौर ने पुलिस से साजिश एवं हत्या के एंगल से जांच करने की मांग की है। इस दौरान संघ के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।