DDT News
जालोरराजनीतिसामाजिक गतिविधि

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने से आज 500 वर्ष पुराना सपना हुआ साकार-जोगेश्वर गर्ग

जालोर . अयोध्या में आयोजित श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर परिषद परिसर जालोर में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर निशान्त जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शहरवासी उपस्थित रहे।

श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नगर परिषद परिसर में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने श्रीराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण देखा।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने पर आज पूरे भारतवर्ष का 500 वर्ष पुराना सपना साकार हुआ है तथा हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि जो इस गौरवमयी पल के साक्षी बन सकें। उन्होंने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए रामराज्य की शुरूआत बताया। उन्हांने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है, भारत विश्वगुरू बनने की ओर से अग्रसर है तथा इसी दिशा में सम्पूर्ण विश्व में भारत अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने सभी रामभक्तों के त्याग, बलिदान व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि इनके साहस व समर्पण की वजह से आज हम यह शुभ दिन के साक्षी बन सके हैं।

इस अवसर पर पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उप सभापति अम्बालाल व्यास, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, नरेन्द्र परिहार, डिम्पल सिंह व केशव व्यास सहित अधिकारी-कार्मिक एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर परिषद की ओर से शहरवासियों को प्रसाद के रूप में मिष्ठान का वितरण किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

नगरपरिषद जालोर द्वारा मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण के साथ ही जालोर क्षेत्र में स्थित मंदिरों को सुन्दर रोशनी से सजाया गया है।

.
DDT

Advertisement

Related posts

बाबा साहब ने हर गरीब के हक के लिए लड़ाई लड़ी : हनवंत सिंह देवड़ा

ddtnews

बागरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने पौने नौ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया, आरोपी भाग गए

ddtnews

आहोर ब्लॉक कांग्रेस के ऐतिहासिक कार्यक्रम में 125 पदाधिकारियों को साफा पहनाकर किया सम्मान, विधानसभा क्षेत्र में जीत का लिया संकल्प

ddtnews

स्नेहमिलन कार्यक्रम कर शिवसेना (ठाकरे) ने कांग्रेस को दिया समर्थन

ddtnews

जिला प्रशासन एवं किसान प्रतिनिधियों के मध्य हुई वार्ता

ddtnews

बगावत बड़ी या समर्पण … जानिए, सांचौर की राजनीति पर क्या बोले समर्पण करने वाले नेता

ddtnews

Leave a Comment