- धार्मिक आयोजन से राममय हुआ माहौल
देवेन्द्रराज सुथार, बागरा. कस्बे में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत दिनभर विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन हुए। अलसवेरे श्रद्धालुओं की टोलियों द्वारा रामनाम की प्रभात फेरी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया। दिन चढ़ने के साथ लोगों ने घरों के बाहर रंगोली, स्वास्तिक चिन्ह बनाकर व राम पताका फहराकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भावनाएं प्रकट कीं।
कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में राम भक्तों ने बड़ी टीवी स्क्रीन पर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सामूहिक लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान कारसेवकों का माला व साफा पहनाकर अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में बागरा थानाधिकारी कमल किशोर सुथार की उपस्थिति रही। इसी तरह कस्बे के जलंधरनाथ महादेव मंदिर, रामदेव मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कई जगहों पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक कार्यक्रम हुए। प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद रहा।
मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
कस्बे में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाओं द्वारा राम भजन गाकर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह मनाया गया।
कहीं शंख बजे, तो कहीं घोष वादन हुआ
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय मंदिरों में शंखनाद हुआ, तो वहीं कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा घोष वादन का प्रदर्शन कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई गई।
प्रसाद से लेकर सहभोज तक
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिरों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिरों में सहभोज का भी आयोजन हुआ।
दिवाली-सा उत्साह
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे में कमोबेश दिवाली-सा उत्साह नजर आया। लोगों ने नए-नए परिधान पहनकर इस विशेष क्षण का स्वागत किया। घरों में मिठाइयां बनाकर रामलला को भोग लगाया गया। दीयों की जगमग से कस्बे की हर गली, हर चौराहा प्रकाशमय हुआ। इस दौरान आतिशबाजी भी देखने को मिली।