जालोर. अयोध्या में श्री रामचंद्र भगवान के मदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही धनाणी गांव के आम चौक पर श्रीराम की अष्ठ धातु की प्रतिमा लगाने को लेकर सोमवार को भूमि पूजन विधि विधान से किया गया। मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि पूजन में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। मंत्रोच्चार के साथ महंत गोपाल भारती, दीपसिंह धनानी , शैतानसिंह, मोड़सिंह राजपुरोहित, परागाराम मेघवाल, सुमेराराम वाल्मीकि, जोधाराम भील, मसरा राम माली, हीरा राम चौधरी, वसनाराम देवासी, मंगलाराम लुहार, गोरखाराम प्रजापत के हाथों से ईंट रखी गई।
अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना खरल गांव
अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को खरल खिमजमाता मंदिर परिसर में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा गया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासी सवेरे 9 बजे तक सज धज कर मंदिर परिसर में पहुँच गए थे।लाइव प्रसारण की शुरुआत पंडित महेंद्र दवे, जटाशंकर दवे के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की । मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जैसे ही समय हुआ जनसमूह की ओर से जयश्री राम के जयघोष के साथ ढोल नगाड़ो पर भक्ति का माहौल बना दिया । इसके बाद सभी को मिठाई बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में जिला शारीरिक प्रमुख चेतन धांधल, भंवरदान, मानदान, हरसनसिंह, जेठाराम, विजयसिंह पुरोहित, जबरसिंह, मांगूसिंह, भीमसिंह, दौलतसिंह राजपूत, लच्छीराम, वरदाराम, हरसन सुथार, रताराम, वेलाराम देवासी, कस्तूराराम, कुइयाराम, हकाराम राणा, छोगाराम, सहित राष्ट्रीय चारण महासभा सचिव हिंगलाज दान, भाजयूमो सायला मंडल कोषाध्यक्ष अर्जुन धांधल, मंदिर पुजारी खुशवंत दवे, रूपदान, शम्भुदान, कृष्णदान, दुर्गदान, नरपतदान, पृथ्वीदान चारण, गिरधारी दान, नरेश धांधल, गुमानसिंह, जोगसिंग, भवानीसिंह, हरिसिंह, उत्तमसिंह, लाखसिंह गणपत सिंह राजपूत, खेताराम पुरोहित, लाबुराम, जोगेन्द्र देवासी, मिठाराम सुथार सहित कई जने उपस्थित थे ।