- अयोध्या से कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
जालोर .राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में जिलेभर में सजावट की जा रही है। नगर परिषद, जालोर द्वारा समस्त अराजकीय मंदिरों में विशेष सजावट रोशनी की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में रोशनी के लिए मिट्टी/गाय के गोबर के बने दीपकों का भी वितरण किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि नगरपरिषद जालोर द्वारा मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण के साथ ही जालोर क्षेत्र में स्थित मंदिरों को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए नगर परिषद, जालोर द्वारा आकर्षक रोशनी की गई हैं। इस अवसर पर शहर में सर्किल, चौराहों, ऐतिहासिक पोलों पर भी सजावटी रोशनी की गई हैं। मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर सभी शहरवासियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाऐं देने के लिए मंदिरो व चौराहों पर होर्डिंग्स लगाये गए हैं।
नगर परिषद जालोर द्वारा 14 जनवरी से लगातार शहर के विभिन्न मन्दिरों की सफाई हेतु विशेष अभियान चला जालोर शहर में स्थित विभिन्न मन्दिरों मंडलेश्वर महादेव मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, पंचवटी हनुमान, बाला हनुमान मन्दिर, भुवनेश्वरी माता मन्दिर, वैजनाथ महादेव मन्दिर, चामुण्डा मन्दिर, वागेश्वरजी मन्दिर, शनिदेव मन्दिर, अटल बिहारी मन्दिर, गणेश मन्दिर, नगर रक्षक हनुमान मन्दिर, रामदेव मन्दिर, आखरिया हनुमान मन्दिर, शिववाडी मन्दिर इत्यादि में सफाई कार्य करवाया गया हैं।
गांवों में भी उल्लास का माहौल
कार्यक्रम को लेकर गांवों में भी उल्लास का माहौल बना हुआ है। घरों पर भगवा ध्वज फहराए गए हैं। कई स्थानों पर शोभायात्रा का कार्यक्रम हुआ। पहाड़पुरा में वीरेंद्रपालसिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। इसी प्रकार तीखी से पहाड़पुरा तक निकली शोभयात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, नाथूसिंह तीखी, ओड़वाड़ा सरपंच लक्ष्मण पटेल, सुरेंद्र कुमार यादव, जितेंद्रकुमार यादव समेत बड़ी संख्या ग्रामीणों ने भाग लिया।
अयोध्या कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का नगर परिषद, जालोर के परिसर में बडी़ एलईडी स्क्रीन लगाई जाकर लाइव प्रसारण किया जावेगा। उन्होंने सभी शहरवासियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। सांयकाल नगर परिषद परिसर में मिट्टी के दीपक एवं रंगोलियाँ बनाई जाकर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। नगर परिषद जालोर के सभापति गोविन्द टांक ने सभी शहरवासियों को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अपने आस-पास स्थित मंदिरों में मिट्टी के दीए जलाने व अपने घरों में रोशनी लगाई जाकर दीपावली की तरह त्योहार मनाने की अपील की है।
संपूर्ण जिले में रहेगा सूखा दिवस
राज्य सरकार के निर्देशानुसार अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में 22 जनवरी 2024 को सूखा दिवस घोषित किया यगा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सूखा दिवस की पालना के लिये विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि सूखा दिवस पर दुकान खुली पाये जाने पर अनुज्ञाधारी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।