DDT News
अपराधजालोरराजनीति

मूडी के भगवत मृत्यु प्रकरण : पिता बोले- पुलिस को दस दिन का अल्टीमेटम, पर्दाफाश नहीं किया तो करेंगे भूख हड़ताल

जालोर. जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मूडी में करीब दो महीने पहले भगवतसिंह राजपुरोहित नामक बालक की हुई मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस को भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। जालोर जिला मुख्यालय पर विजय पैराडाइज होटल में बालक के पिता विक्रमसिंह राजपुरोहित ने कहा कि उनके बेटे की मौत को करीब दो महीने से अधिक समय हो चुका है।

पुलिस अभी भी ठोस तफ्तीश नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध नागरिकों के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को ज्ञापन भी दिए है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों धरना दिया तब पुलिस ने 15 दिनों की मोहलत दी थी, उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। अब हमने पुलिस को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है, उसके बाद परिजन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान भगवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष सुरेश नोरवा व शिवसेना (यूबीटी) के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने भी कहा कि कई ब्लाइंड मर्डर हो चुके है, जिनका खुलासा नहीं हो पाया। कई जगह गरीब लोगों के घरों में चोरियां हो गई , लेकिन पुलिस गम्भीरता से नहीं लेती। वहीं अमीर व्यक्ति के वहां चोरी होती है तो आठ थानों की पुलिस भेज दी जाती है।

Advertisement
विज्ञापन..

उन्होंने बताया कि बालक भगवत को तो पता ही नहीं था, लेकिन संदिग्ध लोगों से पुलिस गम्भीरता से पूछताछ भी नहीं कर रही है। पुलिस को परिजनों ने कई नाम भी बता दिए, उसके बाद भी शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में जांच कराने की मांग रखी। इस दौरान शिवसेना के करणसिंह थांवला, विजयसिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थे।

.
DDT

Advertisement

Related posts

सेदरिया बालोतान व पावटा में राहत शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को योजनाओं के बताए फायदे

ddtnews

जब महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल था, उस दौर में सावित्रीबाई ने शिक्षा ली – डॉ मंजू

ddtnews

हेमेन्द्रसिंह बगेडिया को जालोर नगर अध्यक्ष का दायित्व

ddtnews

रामसीन विद्यालय में विद्यार्थियों को पोशाक वितरित किए

ddtnews

जमीन के रुपए एंठने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ddtnews

मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक -रवीना

ddtnews

Leave a Comment