जालोर. श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेङा न्यास से जुड़े देश भर के गोभक्त धर्मात्माओं की भावना अनुसार श्री अयोध्यापुरी में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विराजमान श्रीरामलला श्री विग्रह को पंचगव्य महास्नान कराने के लिए शनिवार 20 जनवरी को अभिजित वेला दोपहर 12 बजे सांचौर चार रास्ता से अयोध्या रवाना होगा। जानकारी के अनुसार 500 लीटर वेदलक्षणा पंचगव्यामृत एवं श्री सरजूजी में दुग्धाभिषेक हेतु 1100 लीटर वेदलक्षणा गोदुग्धामृत श्रीगोधाम पथमेङा आनंदवन में विराजमान गोमाताओं के वात्सल्य से प्राप्त कर पथमेङा पंचगव्यामृतवाहिनी द्वारा भेजा जा रहा है। 20 जनवरी को अभिजित वेला दोपहर 12 बजे सांचौर चार रास्ता पर पंचगव्यामृत अयोध्या के लिये रवाना किए जाने पर कार्यक्रम का आयोजन होगा ।
Advertisement