DDT News
जालोर

तखतगढ़ में जैन संतों पर हुए हमले की जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

जालोर. श्री नंदीश्वरद्वीप जैन मंदिर ट्रस्ट जालोर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर निशान्त जैन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पिछले दिनों तखतगढ़ में जैन संतों व श्रावकों पर हुए हमले पर निंदा करते हुए उचित जांच की मांग की है। ट्रस्ट के धर्मेंद्र जैन ने बताया कि जैन समाज सदैव शांतिप्रिय एवं अहिंसावादी रहा हैं, लेकिन गत 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे के लगभग तखतगढ जिला पाली (राजस्थान) में पुराना बस स्टेण्ड पर जैन संतों का नगर प्रवेश था, जहां करीबन सौ से डेढ सौ लोग जैन संतों का स्वागत कर रहे थे। तभी पीछे से अचानक एक ट्रक आया और जैन संतों एवं श्रावकों के समूह में ट्रक घुसाकर कुचलने का प्रयास किया। जिसमें जैन संत समेत 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो घायल महिलाएं अहमदाबाद एवं मुम्बई में भर्ती है तथा उनका उपचार जारी है। इस गंभीर घटना को तखतगढ़ पुलिस शुरू से ही हल्के में ले रही है तथा हल्की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जबकि घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने पर ज्ञात होता है कि जान से मारने की नीयत से ट्रक को जैन संतों एवं श्रावकों के समूह में घुसाने का प्रयास किया गया था। उक्त घटना की समस्त जैन समाज कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पुलिस से साजिश एवं हत्या के एंगल से भी जांच करने की मांग करता है। ताकि घटना की सत्यता सामने आ सके। साथ ही जैन समाज के संतों पर लगातार बढ़ रहे हमलों को रोकने की मांग करते है।

विज्ञापन…

ज्ञापन में बताया कि घटना का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस को आवश्यक निर्देश दिलायें। साथ ही जैन संतों एवं समाज के लोगों पर बढ़ रहे हमलों को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने की कृपा करावें। मेघराज, रमेशकुमार , हुकमीचंद, जयंतीलाल, घेवर चन्द, खेतलाचंद गांधी, कैलाश मुनोत समेत ट्रस्टी उपस्थित थे।

Advertisement
.
DDT

Related posts

सिलिकोसिस शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की हुई जांच

ddtnews

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालावत ने गोदन-बिशनगढ़ सड़क को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

ddtnews

हैंडबॉल में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर की टीम का जयपुर से होगा फाइनल मुकाबला

ddtnews

हैंडबॉल में मादल पुरा ने पोषाणा को 7 गोल से हराया

ddtnews

जालोर में रंजिश को लेकर घर के आगे खड़ी बोलेरो कैम्पर जलाने का मामला दर्ज

ddtnews

Leave a Comment