DDT News
जालोरहेल्थ

डॉ पवन ओझा बने जालोर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य, पदभार ग्रहण किया

जालोर. राजस्थान चिकित्‍सा शिक्षा सोसाइटी (राजमेस ) जयपुर राजस्थान द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में डॉ.पवन ओझा ने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया है। गौरतलब हैं कि गत सत्र में ही राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय की जालोर जिले में स्थापना की गयी हैं। पदभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने डॉ. पवन ओझा का अभिनन्दन करते हुए उम्मीद की है कि इनके कार्यकाल में महाविद्यालय उन्नति के नए आयाम हासिल करने में कामयाब होगा।

सभी प्रबुद्धजनों और विद्यार्थियों का आभार जताते हुए डॉ.पवन ओझा ने अपने उद्बोधन में बताया कि इसी वर्ष अप्रैल माह तक निर्माण कार्य पूरा होने से नर्सिंग महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन की सौगात प्रशिक्षणार्थियों को मिल सकेगी।कॉलेज में अनुशासन और बेहतर पढ़ाई के साथ राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर को उन्नति के शिखर पर ले जाना, रिक्त पदों को भरवाने का प्रयास कर नर्सिंग कॉलेज की आईएनसी संबद्धता को हासिल करना तथा छात्र हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।गौरतलब हैं कि डॉ.ओझा को हाल ही में नर्सिंग स्कॉलर सोसाइटी के रिसर्च एडिटोरियल बोर्ड एवं बायलॉज कमेटी में को-चेयरपर्सन और एनटीएआई के एडवांस्ड जर्नल ऑफ़ नर्सिंग रिसर्च में एसोसियेट एडिटर भी नियुक्त किया गया हैं। साथ ही ओझा टीएनएआई (न्यू दिल्ली), न्यूट्रीशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया,रोटरी इंटरनेशनल जैसी संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

Advertisement
विज्ञापन..

Related posts

सायला में डिस्कॉम ठेकेदार और अधिकारियों ने मिल चहेतों को लाभ देकर खाई करोड़ों की मलाई, अनियमितता की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने शुरू की जांच

ddtnews

राजपूत समाज नहीं हो तो बीजेपी को बूथ पर एजेंट तक नहीं मिले- बेनीवाल

ddtnews

भाजपा नगर मंडल ने बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन

ddtnews

आवास रहित घुमन्तु परिवारों को आवासीय भूखण्ड दिलाने के लिए सर्वे करवाया जायेगा – मदन दिलावर

ddtnews

जालोर जिला मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ

ddtnews

कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा परेशान, ईडी, इनकम टैक्स को बना रही हथियार – अशोक गहलोत

ddtnews

Leave a Comment