जालोर. भारत गैस सर्विस जालोर के 41 वां वर्ष पूर्ण होने पर 18 महिलाओं को भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन दिये गये। भारत गैस सर्विस के निदेशक श्याम गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देशभर में महिलाओं को सस्ता व सुलभ गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रियायती दर पर गैस कनेक्शन दिये जा रहे है। जालोर गैस सर्विस के 41 वां वर्ष पूर्ण होने पर उज्जवला योजना के तहत 18 महिलाओं को गुरुवार को गैस कनेक्शन दिये गये। जालोर गैस सर्विस ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 250 महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन उपलब्ध करवाने के आवेदन का सत्यापन कर दिया है।
गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के उज्जवला योजना के तहत महिलाओ को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए जालोर गैस सर्विस में जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है। सत्यापन के बाद महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा रहे है। गुरुवार को 18 महिलाएं उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त कर खुश नजर आई। इस दौरान जालोर गैस सर्विस के दिव्य प्रकाश गोयल, मैनेजर राजेन्द्रसिंह व कैलाश गहलोत सहित अन्य मौजूद रहे।