DDT News
जालोर

रोटरी इंटरनेशनल असेंबली में शामिल होकर लौटने पर मोहन पाराशर का किया स्वागत

जालोर. रोटरी क्लब जालोर, जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड , जालोर विकास समिति एवं सीनियर सिटीजन फोरम जालोर के सयुंक्त तत्वावधान में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल सीए मोहन पाराशर के अमेरिका के ओरलैंडो फ़्लोरिडा में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल असेंबली में शामिल होकर अपनी अधिकारिक यात्रा पूर्ण कर पुनः जालोर लौटने पर उनके सम्मान में शहर के शिवाजी नगर स्थित सीनियर सिटीजन पार्क हॉल में अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया। गौरतलब हैं कि 210 देशों के विभिन्न रोटरी प्रांतों से इस अंतरराष्ट्रीय असेंबली में 542 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, जिसमें डिस्ट्रिक्ट 3055 से आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में जालोर के सीए मोहन पाराशर ने भाग लिया।

आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर ने अमेरिका में अपने प्रशिक्षण और भारत के सन्दर्भ में वहाँ की भौगोलिक, सांस्कृतिक , संवाद सम्बंधित विभिन्नताओं को लेकर अपने अनुभव सभी से साझा किए। इस मौके पर मौजूद सभी आमजन और सदस्यों द्वारा ख़ुशी जाहिर करते हुए आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। पूरे पश्चिमी राजस्थान समेत जालोर के लिए इसे एक गौरवशाली पल बताते हुए इस मौके पर उपस्थित इतिहासविद् मधुसूदन व्यास, वरिष्ठ रोटेरीयन पुरूषोत्तम पोमल , नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष मदनराज बोहरा, उपाध्यक्ष ललित दवे, जालोर विकास समिति से कोषाध्यक्ष परमानंद भट्ट, सीनियर सिटीजन फोरम से धनराज दवे, नारायणलाल भट्ट , रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा सहित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 गवर्नर मोहन पाराशर के मानव सेवा के प्रति समर्पण और योगदान को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया।

Advertisement
विज्ञापन..

संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी बीएल सुथार ने पधारे हुए सभी प्रबुद्धजनों का आभार जताया।इस अवसर पर सिनीयर सिटीजन फोरम से अध्यक्ष विजय कुमार दवे, जानकीलाल नाग, सुरेश शर्मा, वेदपाल मदान, साँवलचंद माली, अंबालाल सुन्देशा, भगाराम सुथार, रामनिवास फिड़ौदा समेत प्रबुद्ध नागरिकगण और रोटरी सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत, सचिव संजय सुंदेशा, विनीता ओझा, डॉ.प्रकाश बिशनोई, रामेश्वर गोयल, नितिन सोलंकी, दयावती चारण, मंजु चौधरी, ऋतु टाँक, जितेंद्र सुन्देशा, गिरीश बंसल, दिव्य प्रकाश गोयल, रतन सुथार, सीए जिशान अली, इन्दु गोयल, कैलाश सुथार ,गोविंद कुमार मौजूद रहे।

.
DDT

Advertisement

Related posts

लेटा में दी विधिक व स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां

ddtnews

जवाई नदी में नियमित पानी का रहे बहाव, ऐसा करेंगे प्रयास – सांसद लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

जालोर जिले में जहां 9 और 14 साल से भाजपा के हैं विधायक, वहां पार्टी जन आक्रोश यात्रा निकालकर कांग्रेस का कुशासन बताएगी

ddtnews

सांचौर में व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, साइबर एक्सपर्ट भूपेंद्र का रहा विशेष सहयोग

ddtnews

महेन्द्र खान की हत्या के षडयंत्र के आरोप में रघुवीरसिंह गिरफ्तार

ddtnews

नारणावास के वनविभाग क्षेत्र में प्राकृतिक जलस्रोत सूखने से वन्यजीवों का जीवन संकट में

ddtnews

Leave a Comment