DDT News
जालोरराजनीतिशिक्षा

चार पन्नों पर लिखा हुआ भाषण पढ़कर उप मुख्यमंत्री बैरवा बोले- शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाह रोशनी फैलाएंगे

  • आकोली में शकुन्तला देवी रतनचन्दजी खिवेंसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण

जालोर. राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि शिक्षारूपी रथ घर-घर में रोशनी व रोजगार के साथ विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। आहोर विधानसभा क्षेत्र के आकोली ग्राम पंचायत में शकुन्तला देवी रतनचन्द खिवेंसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली के 5 करोड़ की लागत से अधिक राशि से नवनिर्मित विद्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने उक्त विचार व्यक्त किए।

चार पन्नों पर लिखे भाषण को पढ़ते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा ने अपने उद्बोधन में जालोर जिले को ऋषि जाबाली की तपोभूमि एवं कवि माघ व ब्रह्मगुप्त की भूमि के साथ-साथ की स्टील उद्योग, हस्तकला, ईसबगोल व अनार की खेती वाला बताते हुए जिले के भामाशाहों का शिक्षा एवं स्वास्थ्य में जन सहयोग की प्रशंसा की।

Advertisement

डॉ. बैरवा ने कहा कि दान देने की परंपरा भारत की गौरवशाली परम्परा है, वहीं गुणवत्तापूर्ण के लिए शिक्षा का दान उत्तम दान है। आजादी के अमृतकाल में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत तथा ‘सबका साथ सबका विश्वास’ के साथ विकसित श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने में हम सब अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

उन्होंने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के साथ-साथ युवाओं को गौरव मूल्य सिखाकर भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति बनाने के साथ ही अपने अधिकारों से पहले मौलिक कर्तव्यों को याद रखने की बात कही।

Advertisement

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भामाशाहों द्वारा शिक्षा जैसे पवित्र कार्य में अपने धन का उपयोग किया जाना सराहनीय है। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प को साकार करने में सहयोग के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के गरीब को गणेश मानकर कार्य करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने 450 रूपये गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की बात कही।

शिक्षा मंत्री ने अपने उद्बोधन में 22 जनवरी को दीपावली की तरह उत्साहपूर्वक मनाने के साथ 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर योग एवं सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही।

Advertisement
शिक्षा मंत्री ने दी जिले को सौगात

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आकोली में आयोजित समारोह में अपने उद्बोधन में आहोर विधायक की मांग पर भामाशाह द्वारा नवनिर्मित शकुन्तला देवी रतनचन्दजी खिवेंसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का केन्द्र बनाने तथा विद्यालय में बारहवीं विज्ञान एवं गणित संकाय प्रारंभ किये जाने की घोषणा की।

उन्होंने जालोर विधायक, आहोर विधायक एवं जिला प्रमुख राजेश राणा की अनुशंसा पर जीर्णशीर्ण व क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए जालोर एवं आहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा की मांग पर सांचौर जिले में ग्राम पंचायत चितरोड़ी के वाडाभोजा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किये जाने की घोषणा की, जिससे स्थानीय बच्चों को उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा गांव में ही प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए एफएफसी एवं एसएफसी की धनराशि में से 40 प्रतिशत धन का उपयोग स्वच्छता प्रकल्प में खर्च करने तथा 60 प्रतिशत राशि नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों पर खर्च करने की बात कही।

Advertisement

समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को भामाशाहों का विशेष सहयोग एवं सम्मान करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में जालोर के प्रवासियों को नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए प्रेरित करने की बात कही जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें साथ ही औद्योगिक विकास को गति मिले। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने भामाशाह जितेन्द्र पुत्र रतनचन्द खिवेंसरा परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस परिवार द्वारा दिया गया योगदान शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा।

समारोह में संत प्रेम भारती व बाबुगिरी के सानिध्य के साथ अतिथि के रूप में जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, श्रवणसिंह राव, रविन्द्र सिंह बालावत, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

Advertisement

समारोह के पश्चात् समस्त अतिथियों द्वारा नवनिर्मित विद्यालय का फीता काट एवं शिलापट्ट का अनावरण कर विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया साथ ही स्व. शकुन्तला देवी रतनचन्दजी खिवेंसरा की मूर्ति का भी अनावरण किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की बालिकाओं एवं लाभार्थी परिवार द्वारा कलश यात्रा निकालकर मां सरस्वती की पूजा की गई।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी सावन कुमार चायल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, भूपेन्द्र देवासी, सुरेश सोलंकी, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, जवानमल सुथार सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
विज्ञापन…

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में मुख्य सचेतक गर्ग बोले- भामाशाह तो काम करते है, लेकिन अधिकारी रिश्वत मांगकर डिसपुट डाल देते हैं…

जालोर विधायक व राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने एक बार फिर से अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को जालोर जिले के आकोली में भामाशाह द्वारा निर्मित सरकारी स्कूल के भवन का लोकार्पण समारोह था। इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी बैठे थे। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि हमारे क्षेत्र में भामाशाह खूब है और काम भी खूब करते है, लेकिन अधिकारियों की ओर से रिश्वत मांगकर काम अटका दिए जाते हैं। अधिकारी उम्मीद करते है कि भामाशाह हमें देंगे क्या। गर्ग ने आहोर की स्कूल का जिक्र करते हुए बताया कि आहोर की उस स्कूल में जहाँ उन्होंने पांच साल तक पढ़ाई की, उस स्कूल का भवन भामाशाह ने आज से 70 साल पहले बनाकर दे दिया था, सरकार को भवन समर्पित करने गए तो उस जमाने में उनसे अधिकारियों ने छह हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी, इसलिए आज भी डिस्प्यूट में पड़ा हुआ है , समर्पित नहीं हुआ। यह कटु सत्य है। यह केवल शिक्षा विभाग नहीं बल्कि बाकी विभागों में भी ऐसा होता है। सरकार कोई भी रही हो, हमारी भी तीन बार रही है। अधिकारी को लगता है कि भामाशाह आया है तो कुछ न कुछ देकर जाएगा, हमें इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। हम सभी की मानसिकता बदले तो सबकुछ भामाशाह देने को तैयार है, हमें उनको माहौल देने की जरूरत है। गर्ग ने दावा कि अब कांग्रेस वापस कभी राजस्थान में नहीं आएगी। मंच पर जिला कलेक्टर निशान्त जैन, एसपी मोनिका सेन व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बैठे थे। गर्ग की ओर से लगाये गए आरोपों से आहत भामाशाह जितेंद्र जैन ने उसके बाद माइक पकड़कर बोला कि उन्हें किसी भी अधिकारी की ओर से परेशान नहीं किया गया है, बल्कि कलेक्टर निशान्त जैन ने उनका खूब सहयोग किया है।

.
DDT

Advertisement

Related posts

मूडी के भगवत पुरोहित की मौत के मामले की जांच को लेकर दिया धरना

ddtnews

गलत अनुसन्धान के आरोप में सीजेएम की रिपोर्ट पर जालोर कोतवाली के एएसआई के विरुद्ध मामला दर्ज

ddtnews

जालोर सांसद पटेल ने मंत्री गडकरी को पत्र भेजकर बारिश में टूटे नेशनल हाइवे का निर्माण करवाने की मांग की

ddtnews

टीबी मुक्त राजस्थान स्क्रीनिंग महाअभियान में हुई 600 से अधिक व्यक्तियों की जांच

ddtnews

अधिवक्ता परिषद के पत्रक का विमोचन, संविधान दिवस पर होगा आयोजन

ddtnews

Leave a Comment