जालोर. सामाजिक संगठन समाज की वह बुनियाद हैं, जिस पर सम्पूर्ण समाज की इमारत टिकी रहती हैं। उक्त सम्बोधन स्थानीय विश्नोई समाज धर्मशाला में जालोर ईकाई की वार्षिक बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिंगाराम विश्नोई ने व्यक्त किये।
विश्नोई समाज जालोर ईकाई अध्यक्ष हरिंगाराम विश्नोई ने बताया कि किसी भी विकसित समाज में सामाजिक संगठनों का अहम योगदान होता हैं। सुव्यवस्थित एवं संगठित सामाजिक संगठनों के दिशा-निर्देशन में ही मजबूत समाज की आधारशिला रखी जाती हैं।
विश्नोई समाज जालोर ईकाई के नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ भजनलाल डूडी ने बताया कि हम सभी का नैतिक दायित्व हैं कि इन सामाजिक संगठनों के गठन के पश्चात् समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों यथा बाल-विवाह, दहेज प्रथा का उन्मूलन करना तथा युवाओं में बढ रहीं नशा प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए समाज के उचित मंचों के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर नशा प्रवृत्ति से दूर करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
विश्नोई समाज जालोर ईकाई की वार्षिक आम बैठक की शुरुआत समाज के आराध्य देव श्री जम्भेश्वर भगवान के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व देव आरती के साथ शुरू की गई। बैठक की शुरुआत पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय के लेखा-जोखा के साथ किया गया तथा नवीन कार्यकारिणी के गठन की विधिक प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी का गठन आपसी सामंजस्य से निर्विरोध तरीके से किया जायेगा।
विश्नोई समाज जालोर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
विश्नोई समाज जालोर इकाई अध्यक्ष पद पर हरिंगाराम विश्नोई निर्विरोध बनाये गये। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भागीरथराम गोदारा व राणाराम विश्नोई चैरा, कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश गीला, महामंत्री पद पर डॉ भजनलाल डूडी, मंत्री पद पर मोहनलाल सियाक, विधि सलाहकार पद पर अधिवक्ता जगदीश गोदारा, मीडिया प्रभारी एवं सलाहकार श्रीराम गोदारा व रिड़मलराम विश्नोई व कार्यकारिणी में मनोनीत सदस्य पुनमाराम पालडिया, रघुनाथराम मांजू, डॉ प्रकाश विश्नोई कुराडा, अधिवक्ता हेमन्त विश्नोई, शिवनारायण गीला, जयकरण भीनमाल, खिंमाराम व ओमप्रकाश धेतरवाल को बनाया गया।
विश्नोई समाज जालोर ईकाई की वार्षिक आम बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात नव मनोनीत पदाधिकारियों को उनके पद व कर्त्तव्यों की शपथ दिलवाकर जालोर ईकाई की जिम्मेदारी सुपुर्द की गई। नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ भजनलाल डूडी ने बैठक में उपस्थित समस्त समाजबन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी दो वर्षों की कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही कहा कि केन्द्र में विश्नोई समाज को ओबीसी में सम्मिलित करवाने हेतु विशेष प्रयास किये जाएंगे।