DDT News
जालोर

लीगल प्रोफेशन जनता की भलाई के लिए है – न्यायाधीश हारुन

  • बार एसोसिएशन जालोर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
  • बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता रहे उपस्थित

जालोर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश हारुन ने कहा कि लीगल प्रोफेशन लोगों की भलाई के लिए ही है। न्यायाधीश हो या फिर अधिवक्ता दोनों ही अपने कर्तव्य की ओर सजग होकर कार्य करते हैं।

वे रविवार को होटल विजय पैराडाइज में बार एसोसिएशन जालोर की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारेाह में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी वकील पेशे से ही न्यायिक सेवा में आए हैं। न्यायालय की ओर से अच्छे निर्णय आने में अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा रोल है, अगर अधिवक्ता अच्छी पैरवी करेगा और कानून सम्मत बात करेगा तो अच्छा निर्णय आएगा। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि बार एवं बेंच के मध्य पूर्व की भांति अच्छे संबंध रहेंगे। बार बेंच के बेहतरीन संबध होने से जस्टिस डिलीवरी सिस्टम भी सही ढंग से कार्य करता है। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि उनका परिवार भी न्यायिक क्षेत्र से जुड़ा रहा है तथा जालोर में आने के बाद यहां के न्यायिक अधिकारियों से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र. में भी उसका फायदा मिला। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौहान ने जालोर की तपोभूमि को नमन करते हुए कहा कि बार के सम्मानित सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगे तथा अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने बेंच को भी आश्वस्त किया कि वे बार एवं बेंच के मधुर संबंध बनाए रखने का कार्य करेंगे तथा जस्टिस डिलीवरी सिस्टम को सुगम बनाने में अपना सहयोग देंगे।

Advertisement

निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दवे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कार्यभार सौंपते हुए शुभकानाएं दीं। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी बसंत कुमार गहलोत एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अश्विन राजपुरोहित ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष डूंगाराम देवासी, सचिव उत्तम कुमार गहलोत, सह सचिव ललित कुमार माली, कोषाध्यक्ष मीठालाल सुथार, सह कोषाध्यक्ष दौलत बाराड़ा, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल जोशी को शपथ दिलाई तथा अतिथियों के हाथों से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

विज्ञापन..

अतिथियों का बार एसोसिएशन की ओर से माला व साफा पहनाकर तथा मोमेंटों भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथि के नाते पोक्सो कोर्ट के जज हुकमसिंह राजपुरोहित, पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश शैल कुमारी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार, एडीआर के सचिव वीरेंद्र कुमार मीणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया टावरी, एसीजेएम प्रथम आशा चारण, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षिता राठौड़ एवं निवर्तमान बार अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दवे उपस्थित रहे। संचालन एडवोकेट रमेश सोलंकी ने किया। वहीं अंत में नवनिर्वाचित सचिव उत्तम कुमार गहलोत ने सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisement

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सिकदर अली सैयद, परमानद शर्मा, मोहनसिह राणावत, सरदार खान खोखर, गोपालसिह साकरणा, चैनाराम चौधरी, अधिवक्ता दिलीप शर्मा, तरुण सोलकी, ईश्वरदान आशिया, अशोक कुमार माली, भंवरलाल खवास, सर्वत अख्तर, तेजसिंह बालावत, इंद्रजीत परमार, सोहन चौहान, प्रवीण कुमार घांची, नवीन गहलोत, श्रवणसिंहं सिसोदिया, रज्जब खोखर, रणजीत भट्ट, अमरुदीन खां, चिरंजीलाल गहलोत, फारुख कुरैशी, तरुणसिंह राजपुरोहित, कामिनी शर्मा, संतोष गुर्जर, ज्योत्सना, नीतू राजपुरोहित, मुकेश राजपुरोहित, कार्मिक दवे, गोविंद मेघवाल, उमेश गहलोत, दिग्विजय परिहार, अशोक सोलंकी, भावेश सोलंकी, भूरसिंह देवकी, विक्रमसिंह सियाणा, कल्याणसिंह, डिम्प्लसिंह, जितेद्र परिहार, तरुण सिद्धावत समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।

.
.

Advertisement

Related posts

जालोर जिले का गजेटियर ड्राफ्ट आमजन के लिए जालोर जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध

ddtnews

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

ddtnews

जालोर होम वोटिंग : 2679 वरिष्ठ नागरिक और 626 दिव्यांग घर से करेंगे मतदान

ddtnews

जीवदया व मानव सेवा लायन्स क्लब की अग्रणी भूमिका बरकरार रहे – प्रान्तपाल जैन

ddtnews

जिला कलक्टर ने जालोर दुर्ग के मरम्मत व जीर्णोद्वार कार्य का किया अवलोकन

ddtnews

लेटा क्रॉसिंग ओवरब्रिज : डायवर्जन के लिए रोड तैयार, अब गर्ल्स कॉलेज की टूटेगी दीवार

ddtnews

Leave a Comment