DDT News
खेलजालोर

खेलकूद प्रतियोगिता से बार और बेंच के बीच प्रगाढ़ होते हैं समन्वय व सम्बन्ध – न्यायाधीश हारून

  •  न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

जालोर. राजस्थान उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्लेटिनम जुबली समारोह को लेकर जालोर के शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम ग्राउण्ड में शनिवार को न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ के मध्य जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष में क्रिकेट, शतरंज, कैरम, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, साईक्लिंग, मैराथन दौड़ में सौ व चार सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। शनिवार प्रातः 8.30 बजे नगरपरिषद से स्टेडियम तक साईक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित व पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश शैल कुमारी ने हरी झण्डी दिखाकर साईक्लिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। साईक्लिंग प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारी , कर्मचारी व अधिवक्तओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम न्यायिक कर्मचारी धीरज चौधरी ने प्रथम व अधिवक्ता भावेश सोलंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद स्टेडियम ग्राउण्ड में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच न्यायिक क्रिकेट टीम बनाम एडवोकेट क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश हारून, जिला कलैक्टर निशांत जैन, पोक्सो न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश शैल कुमारी सोलंकी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, एडीजे महेश कुमार, एडीजे सांचोर ललित कुमार पुरोहित, सीजेएम प्रिया टावरी,एसीजेएम प्रथम आशा चारण, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे, एसीजेएम भीनमाल ब्रजपाल चारण, जेएम जालोर हर्षिता राठौड़,जेएम रानीवाडा पंकज सांखला,जेएम भीनमाल मदनसिंह, व अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौहान की उपस्थिति में हुआ। सैंशन न्यायाधीश हारून व पोक्सो न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित ने बल्लेबाजी कर मैच का शुभारम्भ किया। न्यायिक क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में आठ विकेट पर 89 रन बनाये। जिसके जवाब में एडवोकेट की टीम ने 9.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एडवोकेट टीम में प्रिंस शर्मा, गुलशन नाहर व मदन चंदेल की आकर्षक बल्लेबाजी से आठ विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement
विज्ञापन..

एडवोकेट टीम के मदन चंदेल ने 25 रन बनाकर व दो विकेट लेकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता। वही बैडमिन्टन के इन्डोर स्टेडियम मे बैडमिन्टन, कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज प्रतियोगिता के फाईनल मैच खेले गये। शतरंज प्रतियोगिता में कोर्ट के प्रोटोकाॅल अधिकारी विश्वेश वशिष्ठ ने प्रथम व द्वितीय उत्तम कुमार गहलोत ने प्राप्त किया। सौ व चार सौ मीटर दौड में पोक्सो न्यायाधीश हुकमसिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, एडीजे महेश कुमार ने भी भाग लिया। सौ मीटर दौड में कोर्ट के सिस्टम मैनेजर हर्ष कथुरिया ने प्रथम व द्वितीय न्यायिक कर्मचारी दिनेश मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही चार सौ मीटर दौड में प्रथम एडवोकेट जितेन्द्र चौधरी व द्वितीय स्थान न्यायिक कर्मचारी रामलाल रहा। बैडमिन्टन सिंगल प्रतियोगिता मे प्रथम हर्ष कथुरिया व दूसरा स्थान निखिल खण्डेलवाल ने प्राप्त किया। वहीं बैडमिन्टन डबल प्रतियोगिता में प्रथम एडवोकेट की टीम मुकेश सांखला व दिनेश सुथार व द्वितीय स्थान पर न्यायिक कर्मचारी मंजुल कोशिक व कैलाश कुमार की टीम रही। बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका एडवोकेट अश्विन राजपुरोहित ने निभाई। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम सीजेएम जालोर प्रिया टावरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान नीतु राजपुरोहित ने प्राप्त किया। टेबल टेनिस में प्रथम अधिवक्ता सुरेश व धनजंय गहलोत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर सैंशन न्यायाधीश हारून सहित समस्त न्यायिक अधिकारियों ने विजेता व उप विेजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सेशन न्यायाधीश हारून ने कहा कि बार व बैंच के बीच खेलकूद प्रतियोगिता से समन्वय बैठने के साथ दोनों के मध्य सम्बंध प्रगाढ बनते है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना आवश्यक है। जिला कलैक्टर निशांत जैन ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता से खेल प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलता है। उन्होंने इस प्रकार की खेलकुद प्रतियोगिता की सराहना की। समारोह का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा ने किया। वही प्रतियोगिता में व्यवस्थाओं को प्रोटोकाॅल अधिकारी विश्वेश वशिष्ठ व कोर्ट मैनेजर भूपेश व्यास ने देखी।

इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चैहान, उपाध्यक्ष डूंगर देवासी, सचिव उत्तम कुमार गहलोत, सहसचिव ललित कुमार, कोषाध्यक्ष मीठालाल, उप कोषाध्यक्ष दौलतराज बराडा, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल जोषी, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार खान खोखर, सर्वत अख्तर, मुमताज अली सैयद, रमेष कुमार सोलंकी, तरूण सोलकी, तेजसिंह बालावत सहित काफी संख्या न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisement
.
.

Related posts

दीपावली पर बाजार में उमड़ी भीड़, पटाखे, मिठाई पूजा सामग्री की खरीदारी

ddtnews

चार वर्ष से परेशान असहाय पीड़ित नारायणराम को शिवसेना ने दी आर्थिक सहायता

ddtnews

डिस्कॉम के ठेकेदार की बेटी घर में फंदे से लटकी मिली

ddtnews

मारवाड़ी युवा मंच जालौर के शिविर में 311 यूनिट रक्तदान

ddtnews

मेले में झूला लगाने वाले युवक ने दोस्ती कर फोन पर नाबालिग को बुलाया दो सौ किलोमीटर दूर, छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

हिंदी के स, श व च के उच्चारण को सुधारने के लिए जालोर पीजी कॉलेज में लगेगी कक्षा, कोई भी ले सकेगा भाग

ddtnews

Leave a Comment