DDT News
जालोर

ईमानदारी से पढ़ाई करें सफलता आपके कदम चूमेगी-न्यायाधीश मीणा

  • विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, राजसुगम संस्थान की ओर बांटी शिक्षण सामग्री

जालोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने युवाओं से कहा कि वे जीवन में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी और पूरी निष्ठा से पढ़ाई करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। मीणा शुक्रवार को बागरा में मेघवाल समाज की ओर से संचालित दीपज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान में प्रतियोगी छात्र छा़ाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का हाैंसला और मुश्किल हालात में भी संघर्ष करने का जुनून हो तो वह अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचता है।

उन्होंने युवा दिवस की इस वर्ष की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस साल युवा दिवस की थीम ’’इट्स ऑल इन द माइंड’’ यानि ’’सब कुछ आपके दिमाग में है’’ के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हमें क्या करना है और क्या नहीं, इस बारे में हमारा दिमाग सब जानता है, यदि हम गलत रास्ते पर जा रहे है तो भी अपने दिमाग को सब पता रहता है, इसलिए अपने दिमाग की सही सुने और उसके अनुसार जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए अपना सब कुछ लगा दे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को उनकेे खुद के जीवन में पढ़ाई करने से लेकर न्यायाधीश तक पहुंचने के सफर के बारे में बताया और कहा कि व्यक्ति यदि लक्ष्य निर्धारित कर चलें तो अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचता है।

Advertisement
विज्ञापन…

इस दौरान उन्होंने केरियर गाइडेंस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए इनसे दूर रहने एवं मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान किया। मीणा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर राजसुगम सेवा संस्थान जालोर की ओर से चलाए जा रहे ’’शिक्षा में सहयोग’’ अभियान के तहत संस्थान की ओर से 100 विद्यार्थियों के लिए निशुल्क नोट बुक व पैन उपलब्ध करवाए गए जिनका कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा, निशुल्क कोचिंग क्लासेज संचालन समिति के भूराराम रांगी, ओमप्रकाश मलिंडा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक भरत कुमार मेघवाल के हाथों वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार बागरा ने किया। इससे पूर्व कोचिंग क्लासेज संचालन समिति के पदाधिकारियों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया।

.
.

Advertisement

Related posts

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पाराशर ने किया शिलान्यास व लोकार्पण

ddtnews

राष्ट्रीय सदस्यता अभियान भाजपा का महापर्व है, इसमें सभी भागीदारी बनें -प्रकाशचंद छाजेड़

ddtnews

ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मम्मा की 59वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

ddtnews

RSS Path Sanchalan in Bagra Inspires Unity: 350 Volunteers March with Enthusiasm, Hindutva Message and Flower Showers

ddtnews

मारू कुम्हार समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर हुई बैठक, 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

ddtnews

प्रभारी सचिव ने एमसीएच सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ddtnews

Leave a Comment