DDT News
जालोर

जिला कलक्टर ने जालोर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

  • जिलेभर में हुआ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिदेनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जालोर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

उन्हांने अधिकारियों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के साथ ही जनता की समस्याओं पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए परिवादों के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने विद्युत, पेयजल, सड़क, राजस्व, पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर शेष प्रकरण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर निशांत जैन ने संबंधित विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।

Advertisement

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार हंसराज राठौड़, विकास अधिकारी श्रवण सिंह सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

चश्मा पाकर खिली मुस्कान

नारणावास निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग पकाराम मीणा झर्झर पोल की बदलने का परिवाद लेकर जनसुनवाई में उपस्थित हुए, जिस पर जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा परिवादी को गंभीरता से सुनकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास को कार्यवाही करते हुए पोल बदलने के निर्देश दिए।

Advertisement

परिवादी से वार्ता करने पर पकाराम मीणा ने बताया कि उनकी आँखों की रोशनी कम होने से वह ठीक से देख नहीं पा रहा। जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल बीसीएमओ जालोर डॉ.भजनलाल विश्नोई को साथ भेजकर नजर आँखों की रोशनी की जांच के उपरांत नजर का चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। पकाराम मीणा ने चश्मा लगाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला कलक्टर का आभार जताया।

विज्ञापन..

जिलेभर में हुआ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिलेभर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत आहोर में कुसुमलता चौहान, सायला में उपखण्ड अधिकारी तारांचद वैंकट, जसवंतपुरा में उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी एवं भीनमाल में उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा आमजन से परिवाद प्राप्त कर मौके पर ही विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Advertisement
.
.

Related posts

जालोर : पशुओं का सर्वे कर लंपी स्किन से संक्रमित पशुओं का किया जा रहा उपचार

ddtnews

डीएमपीएल के प्रथम संस्करण में त्यागी आई हॉस्पिटल विजेता और टीम एंटीकैंसर उपविजेता

ddtnews

जालोर सांसद पटेेल के प्रयासों से 110 किमी सड़कों का होगा कायाकल्प

ddtnews

ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण, राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवणा का शिलान्यास, दुर्ग रोड व पैनोरमा का भूमि पूजन एवं नरसाणा-रामा-धुंधाड़ा सड़क पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ

ddtnews

मुख्यमंत्री गहलोत बोले – भीनमाल से वनवास खत्म कर दो, मेरी सरकार बन जाएगी

ddtnews

भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी – कुम्पावत

ddtnews

Leave a Comment