DDT News
खेलजालोर

न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता

जालोर. राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह को लेकर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत रविवार को जालोर के स्टेडियम प्रांगण में न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ जालोर के बीच प्री – खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जालोर के स्टेडियम ग्राउण्ड में न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी व अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, शतरंज व कैरम प्रतियोगिता के रोचक मैच खेले गये। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर रविवार को प्री खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 9.30 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश हारून, पोक्सो न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, विशिष्ठ न्यायाधीश एससी – एसटी न्यायालय परवेज अहमद, एडीजे जालोर महेश कुमार, सीजेएम जालोर प्रिया टिवंरी, एसीजेएम प्रथम चारण आशा, एसीजेएम द्वितीय अंकित दवे व न्यायिक मजिस्ट्रेट जालोर हर्षिता राठौड़ की उपस्थिति में हुआ। सेशन न्यायाधीश हारून ने पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित की गेंद खेल कर क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारम्भ किया। सेशन न्यायाधीश हारून ने खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के खेल कौशल की सराहना की।

Advertisement

पहला मैच अभिभाषक संघ के सीनियर व जूनियर वर्ग का मैच खेला गया। जिसमें जूनियर वर्ग ने जीत दर्ज की। उसके बाद न्यायिक कर्मचारी क्रिकेट टीम का मैच जूनियर अधिवक्ता टीम से हुई। जिसमें न्यायिक कर्मचारी संघ की टीम ने नौ विकेट के जीत दर्ज की। जिसमें न्यायिक कर्मचारी के खिलाड़ी ईमरान, नाहिद अली व रोहितश ने अच्छी बल्लेबाजी कर जीत में अहम भूमिका निभाई। वही दूसरी तरफ स्टेडियम ग्राउण्ड स्थित बैडमिन्टन इंडोर हाॅल में बैडमिन्टन व टेबल टेनिस के मैच खेले गये। जिसमें बैडमिन्टन में न्यायिक कर्मचारी हर्ष तकोरिया ने प्रथम व अधिवक्ता मुकेश सांखला ने द्वितीय स्थान पर रहा। वही टेबल टेनिस में प्रथम अधिवक्ता सुरेश राव ने प्रथम व धनजंय गहलोत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञापन..

कैरम प्रतियोगिता में प्रथम सीजेएम प्रिया टिंवरी ने प्रथम व अधिवक्ता नीतू राजपुरोहित ने द्वितीय प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही शतरंज प्रतियोगिता में प्रोटोकाॅल अधिकारी विश्वेश वशिष्ठ ने प्रथम व अधिवक्ता उत्तम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। न्यायिक अधिकारियों ने भी खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्ण उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। प्री – खेलकूद के विजेता 13 जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान अभिभाषक संघ जालोर की ओर से जलपान की व्यवस्था रखी गईं। अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी व अभिभाषक संघ के बीच खेलकूद प्रतियोगिता में सभी का पूर्ण सहयोग रहा।

Advertisement

इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चैहान, उपाध्यक्ष डूंगरदेवासी, सचिव उत्तम कुमार गहलोत, सह सचिव ललित कुमार माली, कोषाध्यक्ष मीठालाल सुथार, सह कोषाध्यक्ष दौलतराज बराडा, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार खान खोखर, बसंत कुमार गहलोत, सर्वत अख्तर, तेजसिंह बालावत, महिपालसिंह सहित समस्त न्यायिक कर्मचारी व अभिभाषक संघ के अधिवक्ता मौजूद रहे।

.
.

Advertisement

Related posts

ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

ddtnews

गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस ने आहोर में निकाली भारत जोड़ो सद्भावना यात्रा

ddtnews

अधिकारियों ने ‘भाद्राजून की छतरियां’ संरक्षित स्थल पर विकास कार्यों का लिया जायजा

ddtnews

पुणे से एमबीए करने वाले राजेन्द्र मालवीय को शेयर बाजार में घाटा हुआ तो परिवार से 6 लाख वसूलने के लिए रची खुद के अपहरण की घटना, इधर किसी ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पिता से हड़प लिए 5 हजार

ddtnews

पौधों की देखभाल हम सभी की जिम्मेदारी, पर्यावरण संरक्षण से ही ग्लोबल वार्मिंग का होगा समाधान-प्रभारी मंत्री

ddtnews

भाजपा के चहेते शिक्षक संघ राष्ट्रीय की राज्य सरकार को खुली चुनौती, कहा- 11 महीनों में बदलाव महसूस नहीं हुआ, ओपीएस पर स्टैंड क्लीयर करें अन्यथा शिक्षक भी हमारे काबू में नहीं रहेंगे

ddtnews

Leave a Comment