- रानीवाड़ा विधायक देवासी ने धन्यवाद सभा आयोजन कर जनता का जताया आभार
- देवासी की धन्यवाद सभा में उमड़ा जनसैलाब
जालोर. रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने पर रतन देवासी ने रविवार को धन्यवाद सभा का आयोजन कर क्षेत्र की जनता का आभार जताया।
देवासी ने धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं क्षेत्र की आम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा रहूंगा। क्षेत्र की जनता ने जो यह ऐतिहासिक जीत दिलाई है इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। हम सब आपस में मिलकर कर हर गांव में भाईचारा कायम रखेंगे।
देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखूंगा। क्षेत्र का बुनियादी विकास ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश की हर समस्याओं को मजबूती से विधानसभा पटल पर रखूंगा। हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक जन सुनवाई करूंगा।
देवासी ने कहा कि क्षेत्र में व्यापारियों, मजदूरों व आम गरीबों को परेशान किया जा रहा हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से मजबूती से डट कर विरोध करेंगे। देवासी ने धन्यवाद सभा के उपरांत स्वरूची भोज का आयोजन किया। इस दौरान देवासी की धन्यवाद सभा में हजारों की संख्या में जनसेलाब उमड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।