DDT News
जालोरराजनीति

जालोर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर हुआ विशेष कैम्पों का आयोजन

  • मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन व हटाने के संबंध में प्राप्त किये गये आवेदन

जालोर । राज्य के निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत रविवार को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

जिलेभर में रविवार को विशेष अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर आधार लिंक करने, नाम जोड़ने, मृत्त/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम हटाने व नाम में संशोधन के आवेदन प्राप्त किये गये।

Advertisement

विशेष अभियान के तहत उपखंड अधिकारी जालोर ने शहरी क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद सीरवी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) हंसराज राठौड़ द्वारा भी राजेंद्र नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा आधार लिंक की प्रगति बढ़ाने के संबंध में बीएलओ को निर्देशित किया गया।

Advertisement

जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एंव नगरीय क्षेत्र स्थित सभी बूथों पर रविवार को विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर आधार लिंक करने, नाम जोड़ने, मृत्त/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम हटाने व नाम में संशोधन के आवेदन प्राप्त किये गये।

विज्ञापन…

रविवार को भीनमाल में उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा,आहोर में कुसुम लता चौहान,सायला में उपखंड अधिकारी ताराचंद वेंकट द्वारा ग्रामों में पहुंच बूथ अवलोकन किया गया। उपखण्ड अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया तथा उपस्थित बीएलओ को नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम हटाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

Advertisement
.
.

Related posts

चुनाव आयोग के छह एप मतदाता के लिए बने मददगार

ddtnews

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सोमवार 10 जुलाई को

ddtnews

कठिन परिश्रम ही लक्ष्य प्राप्ति का आधार – जैन

ddtnews

पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर, उर्स में चढ़ाई जाएगी

Admin

सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा ने आहोर में किया रक्तदान

ddtnews

तेजाराम सोलंकी बने माली समाज सेवा संस्थान जालोर के जिलाध्यक्ष

ddtnews

Leave a Comment