DDT News
जालोरराजनीति

हर व्यक्ति लें विकसित भारत का संकल्प, जरूरतमंदों तक पहुंचे लाभ : जालोर विधायक

  • जालोर नगर परिषद क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा की हुई शुरूआत

जालोर . भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही इनकी जानकारी आमजन तक पहुँचाने, योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभांवित करने के लिए नगर परिषद जालोर में वै़द्यनाथ महादेव मंदिर परिसर गोडिजी एवं नगर परिषद परिसर जालोर में कैंपों का आयोजन कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे तथा आमजन की शत प्रतिशत भागीदारी से विकसित भारत का संकल्प पूरा हो, इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आमजन, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे तथा अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हों।

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक रहना चाहिए तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने परिवेश के लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले तथा जिससे प्रत्येक परिवार समुचित प्रगति कर सकें। सम्पूर्ण समाज की प्रगति से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सकता है। हम सभी का दायित्व है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को सम्पूर्ण विश्व में अग्रणी व विकसित देश बनाने के स्वप्न को पूरा करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब व वंचित वर्ग को सामाजिक सुरक्षा मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गांव और शहर की महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलाते हुए उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस सिलेण्डर प्रदान करने का काम किया। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी व ठेला लगाने जैसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को ऋण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है। शिविर में शहरवासियों को स्वास्थ्य जांच के साथ परामर्श दिया जा रहा है।

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करना है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के बारे में आमजन को स्थानीय भाषा में पर्याप्त जानकारी दी जाएं तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

जिला कलक्टर ने शिविर में मौजूद समस्त ग्रामवासियों को जागरूक होकर योजनाओं से स्वयं लाभान्वित होने तथा अन्य पात्र लोगां तक भी इसकी जानकारी पहुंचाकर उनकां लाभान्वित करने की अपील की।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की तथा उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।

Advertisement

नगर परिषद जालोर में आयोजित कैंप में रविन्द्रसिंह बालावत ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानकारी देते हुए लाभ उठाने की बात कही।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को प्रदान किए गैस किट

Advertisement

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर निशान्त जैन ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नगर परिषद जालोर क्षेत्र में आयोजित शिविरों में गोडिजी निवासी पंकु देवी पत्नी कुईयाराम, तुलसी देवी पत्नी चुन्नीलाल, रिया पत्नी मुकेश व भानुमति पत्नी दिनेश कुमार को गैस किट प्रदान कर योजना से लाभांवित किया।

लाभार्थियों को प्रदान किए केसीसी ऋण राशि के चैक

Advertisement

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर निशान्त जैन ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मोहनलाल पुत्र जेरूपजी को 30 हजार, गणेशाराम पुत्र गमनाजी को 17 हजार, शंकरलाल पुत्र खंगारजी को 23 हजार की राशि के चैक प्रदान किए।

इन योजनाओं का मिल रहा लाभ

Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेंडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलों इण्डिया इत्यादि योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को जोड़ा जा रहा है।

क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Advertisement

यात्रा के दौरान आयोजित क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता में दीपक कुमार ने प्रथम, हरिकृष्ण ने द्वितीय व कालूराम बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें जालोर विधायक व जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जालोर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कैंप में महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन कर मजिलाओं की गोद भराई की गई। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर निशान्त जैन सहित अतिथियों ने गर्भवती महिलाओं को उपहार देकर गोद भराई रस्म की अदा की।

‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Advertisement

यात्रा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व जैविक खेती तथा ‘स्कूल चले हम’ गीत पर सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

विभागों के अधिकारियों ने दी योजनाओ की जानकारी

Advertisement

कैंपों के दौरान गुरूवार को बीसीएमओ डॉ. भजनलाल विश्नोई द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लीड बैंक प्रबंधक तेजकुमार जलथूरिया द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कृषि विभाग के अधिकारी राकेश नोगिया द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग, जैविक खेती को बढ़ावा देने, सतत् कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उप सभापति अम्बालाल व्यास, तहसीलदार हंसराज राठौड़, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह बालावत, पार्षद दिनेश महावर, सांवलाराम, हिरालाल देवासी, मदन जैन, देवाराम, नीतू कंवर, दिनेश बारोट, चौथसिंह, राजेन्द्र टांक, महेश भट्ट, सुरेश सोलंकी, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, डिम्प्ल सिंह, महेन्द्र मुणोत, रतन सुथार, अनिता परिहार, ओटाराम सोलंकी, रवि सोलंकी, अशोक गुर्जर, दिलीप भट्ट व परमवीरसिंह भाटी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन नूर मोहम्मद ने किया।

Advertisement

मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा किए

यात्रा के दौरान नगर परिषद जालोर क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कैंपों में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी जितेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल एवं चम्पालाल पुत्र पुखराज ने अपने अनुभव साझा किए। वही केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लाभार्थी सौरम देवी व सविता परिहार ने अपने अनुभव व्यक्त किए। वही केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत हरिकृष्ण व महावीर सिंह ने जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर निशान्त जैन से चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए वही पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सुरेश कुमार व महेन्द्र कुमार ने प्राप्त ऋण व संचालित किए जा रहे व्यवसाय के बारे में अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार जताया।

Advertisement
विज्ञापन..

शुक्रवार को नगरपालिका भीनमाल में इन स्थानों पर लगेंगे कैंप

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वैन द्वारा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जा रहा है। निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका भीनमाल क्षेत्र में कैंपों का आयोजन किया जायेगा जिसमें केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभांवित किया जायेगा।

Advertisement
.
.

Related posts

मधुवन होटल का हुआ भव्य शुभारंभ

ddtnews

क्षत्रियत्व की प्रतिमूर्ति थे दुर्गादास – अर्जुनसिंह देलदरी

ddtnews

ऐलाना और तिलोड़ा के हर घर जल मिलने से जन-जन हुआ खुशहाल

ddtnews

नर्सिंग एक यूनिक और नोबल प्रोफेशन- भारती

ddtnews

जवाई नदी में नियमित पानी का रहे बहाव, ऐसा करेंगे प्रयास – सांसद लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

जनता क्लिनिक में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन, 100 खदान श्रमिकों के स्वास्थ्य की हुई जांच

ddtnews

Leave a Comment