जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारुन के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने बुधवार को राजकीय सामान्य चिकित्साल्य में संचालित वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने उपस्थ्ति कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सखी सेंटर संचालित होने एवं यहां पर दी जाने वाली सुविधाआं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावे।
उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि यहां आने वाली प्रत्येक पीड़िता को नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाएं। उनकी समस्या का समाधान एक ही स्थान पर किया जावें, किसी को सलाह या कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें। इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों का अवलोकन किया और कहा कि प्रत्येक यहां आने वाली पीड़िता के संबंध में जानकारी संधारित करें। उन्होंने कहा कि सखी सेंटर के हेल्प लाइन नंबर का भी आमजन में प्रचार प्रसार करें ताकि पीडिताएं सेंटर में आसानी से पहुंच सके।
इसी प्रकार उन्होंने जिला कारागृह का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से वार्तालाप कर कारागृह में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कारापाल को निर्देश दिए कि जिन बंदियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं है उनको निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को तुरंत प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि बंदियों को कारागृह में मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।