DDT News
जालोर

जालोर महोत्सव के दिनों में संशोधन पर चर्चा, कलेक्टर बोले- स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का मंच बने

जालोर । पर्यटन विभाग व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में फरवरी माह में आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में लोक सभा आम चुनाव एवं बोर्ड परीक्षाओं के मध्यनजर 15 से 17 फरवरी के स्थान पर 10 से 12 फरवरी तक जालोर महोत्सव का आयोजन करने को लेकर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने तिथियों के संबंध में सभी पंचायत समितियों को सूचित करने के साथ ही सांचौर नया जिला बनने से सांचौर व रानीवाड़ा में अलग से गतिविधियाँ आयोजित किये जाने की बात कही।

Advertisement

बैठक में नई भामाशाह कमेटी बनाने के साथ ही जालोर महोत्सव के आयोजन के संबंध में कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, नारायणलाल भट्ट, कानाराम परमार व पन्नालाल सोलंकी रहेंगे।

विज्ञापन…

जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इसे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जालोर महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व इवेंट्स के आयोजन को लेकर मुख्य कॉर्डिनेटर, जोनल कॉर्डिनेटर व ब्लॉक कॉर्डिनेटर के साथ सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर चर्चा की। उन्हांने सुन्देलाव तालाब की सफाई करवाने के साथ ही तालाब स्थल पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

Advertisement

जिला कलक्टर ने विद्यालय स्तर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जालोर महोत्सव के आयोजन में सम्मिलित किये जाने तथा स्थानीय कलाकारों को वरीयता देने की बात कही। उन्होंने महोत्सव के आयोजन से संबंधित नए सुझाव प्राप्त करने के लिए दिलीप भट्ट को कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया जिनके मोबाईल नंबर 9784373984 पर सुझाव भेजे जा सकते है।

जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने इस बार के आयोजन एवं गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उद्यमी पुष्पराज बोहरा ने जिले की प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर भेजे जाने वाले व्यय उठाने की बात कहीं।

Advertisement

इस अवसर पर परमानन्द भट्ट, मदनराज बोहरा, मानवेन्द्र पुरोहित, नारायणलाल भट्ट, कानाराम परमार, पन्नालाल सोलंकी, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, नितिन सोलंकी, गोपाल शर्मा, नूर मोहम्मद, निशा एम.कुट्टी, दयावती चारण, सुरेश सोलंकी, केशव व्यास, दिलीप भट्ट, दिनेश महावर, हिराराम देवासी, विक्रम सोलंकी, रवि सोलंकी, हेमेन्द्र सिंह बगेड़िया, विनिता ओझा, बसंत सुथार, लक्ष्मण सांखला धीराराम चौधरी, सुरेश कुमार, अचलसिंह परिहार, मयंक देवड़ा, रिजवान अली, महेन्द्र राठौड़ सहित विभिन्न ब्लॉक कॉर्डिनेटर व सहायक कॉर्डिनेटर मौजूद रहे।

.
.

Advertisement

Related posts

जोगेश्वर गर्ग के विधानसभा मुख्य सचेतक बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई

ddtnews

साइक्लोथोन डेढ़ हजार युवाओं ने लिया भाग, 15 को लॉटरी से मिली साइकिलें प्रतिभागियों

ddtnews

ब्रह्मचारी शंकर स्वरूप महाराज का चातुर्मास देलदरी में

ddtnews

रोटेरियन भामाशाह हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट में तीखी में बनवाए हॉल

ddtnews

जनाक्रोश महाघेराव की तैयारियों को लेकर सांचौर विधानसभा बैठक सम्पन्न

ddtnews

भीनमाल में कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित

ddtnews

Leave a Comment