DDT News
जालोरराजनीति

अलोकतांत्रिक हस्तक्षेप ! हार के बाद भी भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी पुराने लेटरपैड पर अधिकारियों को कर रहे ‘ऑर्डर’, … और विभाग भी कर रहा है स्वीकार

जालोर. कहावत है कि एक बार जो सत्ता का नशा चख लेता है फिर वो उसका आदि हो जाता है…, कुछ ऐसा ही लग रहा है भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी के मामले में भी। इनका एक लेटरपैड पर लिखी डिजायर वायरल हो रही है। दरअसल, वर्ष 2008 से लगातार 2023 तक करीब पंद्रह साल तक विधायक रहे पूराराम चौधरी इस बार हार गए, लेकिन विभागों में अपना हस्तक्षेप कम करने का उनका मन नहीं कर रहा है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भले ही उनकी हरकत अलोकतांत्रिक कही जा सकती हो, लेकिन पूराराम चौधरी ने हार के बावजूद अपने पुराने लैटर पेड जिला परिषद जालोर को एक डिजायर लिखकर कार्य व्यवस्था के लिए कई कर्मचारियों को इधर उधर करने के लिए लिख दिया है, इस लेटरपेड को जिला परिषद जालोर ने स्वीकार कर लिया और आवश्यक कार्यवाही भी शुरू कर दी।

क्या लिखा है इस पत्र में

जालोर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार के नाम से 27 दिसम्बर, 2023 को एक लेटर जारी हुआ है, लेटरपेड पर लिखा है पूराराम चौधरी विधायक भीनमाल। इस लेटरपैड को जिला परिषद में 28 दिसम्बर को स्वीकार किया गया है और इन्वर्ड नम्बर भी अंकित किये गए है। इस लेटर में लिखा है कि पंचायत समिति बागोड़ा, भीनमाल एवं जसवंतपुरा में कार्यरत निम्न कार्मिकों को अग्रिम आदेश तक कार्य व्यवस्था के नाम पर उनके नाम के आगे अंकित स्थानों पर लगाने के आदेश जारी करावे।

Advertisement
विज्ञापन..
कार्य व्यवस्था या कुछ और….

पत्र में कार्य व्यवस्था का हवाला दिया गया है, इसमें बागोड़ा से 8 कार्मिकों को कुछ को आहोर व कुछ को सांचौर में लगाने का कहा गया है। वहीं भीनमाल के चार व जसवंतपुरा के दो कार्मिकों को इधर उधर करने का लिखा है। बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम के दिन ही पूराराम चौधरी ने कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी थी और कहा था कि वो भले ही हार गए हो लेकिन सरकार भाजपा की बन गई है, इसलिए काम मेरे अनुसार होंगे। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूराराम चौधरी का हस्तक्षेप कितना लोकतांत्रिक है।

.
.

Advertisement

Related posts

जालोर नगरपरिषद के नेताओं का गैरजिम्मेदाराना निर्णय, बोले- शहर में घर के बाहर कोई सांड मार जाए तो कोई कर्मचारी नहीं होंगे जिम्मेदार, बैठक में नहीं दी अभियोजन की स्वीकृति

ddtnews

कांग्रेस नेता उमसिंह राठौड़ जालोर फुटबॉल संघ के दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

ddtnews

सांसद पटेल ने डिस्कॉम अधिकारियों को घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

ddtnews

सात दिवसीय शिविर में चुंबकीय थैरेपी से होगी स्वास्थ्य की जांच

ddtnews

नरसाणा में हाइवे पर दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

ddtnews

गांधी स्कूल में रोटरी क्लब ने 210 विद्यार्थियों के दांतों की जांच की

ddtnews

Leave a Comment