- जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत शुद्ध पेयजल आपूर्ति से जुड़ने वाली प्रथम पंचायत बनी ऐलाना एवं तिलोड़ा ग्राम पंचायत
जालोर . जालोर जिले में सायला पंचायत समिति की तिलोड़ा व ऐलाना ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से नल द्वारा जुड़ने वाली पहली पंचायतें बनी है।
जिले की तिलोड़ा व ऐलाना ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत योजनारूप पाइपलाइन बिछाने के कार्य को पूर्ण किए जाने के उपरांत सभी घरों में नर्मदा के मीठे फ्लोराईड रहित शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्यामबिहारी बैरवा ने बताया कि ऐलाना सरपंच गीता कुमारी, तिलोड़ा सरपंच भावना देवी सांखला एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों ने भी ग्राम विकास योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है जिसके उपरांत ऐलाना एवं तिलोड़ा ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन दिए गए है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐलाना व तिलोड़ा ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा हर घर-जल पंचायत का प्रमाण पत्र जारी किया गया।
हर घर जल मिलने से जीवन हुआ खुशहाल
पंचायत में हर घर जल पहुँचने पर ऐलाना निवासी राजलक्ष्मी गर्ग एवं तिलोड़ा निवासी रणजीत सिंह व गमनाराम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि हर घर नल कनेक्शन मिलने से उन्हें फ्लाराईड रहित नर्मदा का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा जिससे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा एवं पानी भरने में लगने वाले समय की भी बचत होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।