- 4 से 8 जनवरी तक कर्नाटक के काडगू में आयोजित होगी प्रतियोगिता
जालोर. जिले के तालियाणा गांव निवासी 16 वर्षीय निकिता राठौड़ का चयन हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह 4 से 8 जनवरी तक कर्नाटक के कोडागु में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर 17 बालिका) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
निकिता इससे पूर्व भी लगातार तीन बार राज्य स्तर पर पाली जिले की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वर्तमान में पाली जिले के विद्याबाड़ी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। तथा खिमेल स्थित वीरबाला राजपूत बालिका छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही है। निकिता के पिता तखतसिंह तालियाणा पेशे से किसान है तथा पूर्व में भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके है।
तख्तसिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद बढ़िया प्रदर्शन के कारण निकिता को भी ट्रायल के लिए बुलाया गया था, पिछले सप्ताह सीकर के लाखनी में आयोजित ट्रायल कैंप में भी उसके खेल प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और उसी के फलस्वरूप राजस्थान की टीम के लिए उसका चयन हो गया है।
निकिता का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ साथ हॉकी खेलना भी जारी रखेगी। उसका सपना है कि वह एक दिन देश की टीम में चयनित हो।