- प्रशासन के साथ धरनार्थियों की हुई वार्ता
जालोर. बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मूडी गांव निवासी भगवतसिंह राजपुरोहित की मौत के मामले में परिजनों समेत समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए उचित जांच की मांग की। इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल धरना स्थल पर पहुँचे कुछ देर बाद एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ गया। वहीं धरने पर टीकमसिंह राजपुरोहित व जसवंतपुरा के गजाजी महाराज के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। धरने में गजाजी महाराज व टीकमसिंह के परिवार के लोग भी मौजूद थे।
धरने पर मौजूद संत ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना है, कानूनी प्रक्रिया के तहत लड़ाई लड़नी है ताकि आरोपी पकड़ में आये और पीड़ित को न्याय मिल सके। धरना स्थल पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भो पहुँचे। उन्होंने कहा कि तीनों मामलो में पुलिस त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की बात रखी।
प्रतिनिधिमंडल ने की एएसपी से वार्ता
धरने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल के कक्ष में गया। जहां उन्होंने अपनी बात रखी। जिसमे टीकम सिंह के परिजनों के जमा मोबाइल दिलाने की मांग की। साथ ही नार्को जांच की मांग एवं परिजनों को दी जा रही धमकी को लेकर टीकम सिंह की बेटी ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी। वहीं भगवत सिंह के मौत के मामले में परिजनों के शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाई की बात की। वहीं गजाजी के मामले में पुलिस ने आगामी दस दिन में ठोस कार्रवाई की बात कही है। इस दौरान समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।