DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

उज्ज्वल इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े – रश्मि कंवर

  •  श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय बालिका शिविर 27 को होगा संपन्न

जालोर. क्षत्रिय इतिहास में पुरुषों के साथ-साथ नारी के महत्व को कभी नकारा नहीं जा सकता। प्रत्येक महापुरुष के पीछे किसी नारी का सार्थक के साथ सद कार्य पूर्वक किए गए प्रयास का विशेष हाथ होता है। जिससे वे सफलता प्राप्त करते हैं।

यही कारण है कि भगवान श्री राम से पहले सीता जी और कृष्ण से पहले राधा रुकमणणी जी का स्मरण किया जाता है। शिव के साथ शक्ति ना हो तो उपासना भी अधूरी रह जाती है। यह बात श्री क्षत्रिय युवक संघ के बालिका प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर में शिविर प्रमुख रश्मिकंवर ने कही।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के विद्या भारती शिक्षण संस्थान में 24 दिसंबर से बालिकाओं का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ, जिसमें जालौर, पाली, सिरोही, सिवाना व बालोतरा सहित क्षेत्र कई बालिकाएं क्षत्रियत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने जीवन में सद्गुणों को उतारने का प्रशिक्षण ले रही है। संघ के संस्थापक तनसिंह की 100 वीं जन्म जयंती को लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 28 जनवरी को होने वाले शताब्दी समारोह कार्यक्रम के वार्षिक कार्यक्रमों के निमित्त इस बालिका शिविर का भी आयोजन प्रचार प्रसार के लिए हो रहा है।

290 बालिकाओं ने प्रत्येक क्षत्रिय के घर संघ की बात पहुंचाते हुए लाखों की संख्या में भाग लेने के लिए प्रयास करने की अपील की। वरिष्ठ स्वयंसेवकों सहित शहर के राजपूत परिवार व्यवस्थाओं का कार्य देख रहे हैं और बालिकाओं को प्रशिक्षण राजपूत महिलाओं और किशोरियों द्वारा ही प्रदान किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेल, बौद्धिक, यज्ञ, प्रार्थना, सहगीत और चर्चा को निर्धारित पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाता है। संघ के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इतिहास पर आधारित जानकारी को शामिल किया जाता है।

Advertisement

शिविर में पथक शिक्षिका राजलक्ष्मी कंंवर थोब, सुमन कंंवर बेदाना, सोनू कंंवर काठाडी, खुशबू कंवर तडवा, वैभव कंवर ढुंडा,निर्मल कंवर सिवाना, प्रमिला कंवर भऊडा और घटनायिकाओ के रूप में राजलक्ष्मी कवर थोब, बालूकंवर माण्डाणी, अनिशाकंवर सेेदरिया, विजयलक्ष्मी कंवर मालपुरा, सुमन कंवर बेदाना, खुश्बू कंवर तडवा, वैभव कंवर ढुण्डा, ललकार कंवर ढुंडा, महिमा कंवर सापणी, जयश्री कंवर अलावा, विनिशा कंवर थुम्बा, सोनू कंवर काठाड़ी, प्रियंका कंवर धिंगाणा, अनुपम कंवर बलुपुरा, रूप कंवर उखरडा, किस्मत कंवर प्रतापगढ, सुमन कंवर प्रतापगढ, स्वरूप कंवर वरिया,हनुप्रिया कंवर उखरडा और डिम्पल कंवर विरोल कार्य देख सहयोग कर रही है।

Advertisement

Related posts

GOOD NEWS : इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत महिलाओं व बेटियों को मिलेंगे स्मार्ट फोन एवं डाटा सिम

ddtnews

भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर शिविर आयोजित, 13 जनों की आंखों के ऑपरेशन करवाए

ddtnews

उचित इलाज की व्यवस्था से ढाई वर्षीय राहुल भील को मिला नया जीवनदान

ddtnews

बागरा पुलिस ने नकली नोट बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपी 27 हजार 500 रुपये बाजार में चला चुके

ddtnews

एकल नहीं, मजबूर मां का मातृत्व दिवस ✍️ सौम्या ज्योत्सना

ddtnews

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सांखला को लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर सीट का प्रभारी किया नियुक्त

ddtnews

Leave a Comment