- उपचार अवधि तक टीबी मरीजों को उपलब्ध करवाएंगे पोषण किट
जालोर. विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सियाणा में आयोजित शिविर में भामाशाहों ने टीबी मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवा कर संबल प्रदान किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सियाणा में आयोजित शिविर में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में भामाशाह जौहरीलाल अग्रवाल एवं शैतानसिंह ने उस क्षेत्र में उपचारित 4 टीबी मरीजों को गोद लिया। भामशाह द्वारा इन टीबी मरीज को उपचार अवधि तक प्रत्येक माह पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय संबल योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें भामाशाह के सहयोग से उपचारित टीबी मरीजों को इलाज के दौरान प्रतिमाह पोषण सामग्री जैसे दाल, चावल, गुड़ सोयाबीन, तेल इत्यादि सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। नियमित उपचार एवं पोषक आहार टीबी मरीजों के ठीक होने में बड़ी भूमिका निभा सकते है।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, बीडीओ श्रवण सिंह बालोत, प्रधान नारायण सिंह, चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र चौहान, डा. अनिल बिश्नोई, बीएचएस श्रवण कुमार, जयंतिलाल समेत कई मौजूद थे।