DDT News
जालोर

पाली संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद व पुलिस थाना कोतवाली जालोर का किया निरीक्षण

  • गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य एवं नवनिर्माण को जन उपयोगिता अनुसार बनाने के दिए निर्देश*

जालोर । संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार को जिला परिषद व पुलिस थाना कोतवाली जालोर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी।

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पंचायतीराज विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने एवं आधुनिक डिजाइन पर आधारित जन उपयोगिता के अनुरूप ग्राम स्तर पर नव प्रस्तावित सामुदायिक शौचालय बनवाने, वाचनालय को सेल्फ स्टडी सेन्टर के रूप में निर्माण कर संचालित करने, नवप्रस्तावित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाने के साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात कही।

Advertisement

उन्होंने पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत किये जा रहे चारागाह विकास कार्यों एवं ईपीए के कार्यों को करने के साथ ही पीएम आवास योजना सहित पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग अतिरिक्त व सहायक विकास अधिकारियों के माध्यम से करवाये जाने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

संभागीय आयुक्त ने ग्राम स्तर पर सेल्फ सस्टनेबल मॉडल आधारित वास्तविक बदलाव लाने वाले विकास कार्य करवाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात कही।

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद भवन के लेखाधिकारी कार्यालय, लोकपाल कार्यालय, रिकॉर्ड शाखा, विधि शाखा सहित विभिन्न अनुभागों का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, जिला परिषद की विकास अधिकारी चिदंबरा परमार, जिला परिषद के लेखाधिकारी सुनित देव, निजी सहायक गिरीश माथुर व कार्मिक युनूस खां सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

जिला परिषद के निरीक्षण से पूर्व संभागीय आयुक्त ने बुधवार को प्रातः पुलिस थाना कोतवाली जालोर का निरीक्षण किया जहाँ संभागीय आयुक्त को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पुलिस थाना में स्वागत कक्ष, मालखाना, मैस, कार्यालय रेकर्ड सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाने में बंदी गृह व साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, पुलिस उप अधीक्षक रतनाराम देवासी व थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जिले में चयनित 20 मॉडल ग्रामों में होंगे ठोस एवं कचरा प्रबंधन के कार्य

ddtnews

आहोर में भाजपा ने राज्य सरकार के विरुद्ध पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

ddtnews

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक – विष्णु स्वरूप महाराज

ddtnews

हनीफ के लिए वरदान बनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

ddtnews

बी.लाल हॉस्पिटल में 50 वर्षीय महिला की पित की थैली से 100 कंकड़नुमा पथरी निकाली

ddtnews

सिविल सेवा में जाने के इच्छुक प्रतिभाओं को प्रकल्प जैन संस्था करेगी सहयोग- कुमारपाल मेहता

ddtnews

Leave a Comment