- पंचायत समिति सायला में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
जालोर । संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मंगलवार को पंचायत समिति आहोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पंचायत समिति आहोर कार्यालय में पहुँच विभिन्न अनुभागों का अवलोकन कर रिकॉर्ड संधारण सहित अद्यतन डाटा अपडेशन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति जानी तथा ग्राम पंचायत में पहुँच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभांवित करने की बात कही।
इस दौरान सहायक कलक्टर दिव्यांश सिंह, आहोर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, विकास अधिकारी अशोक कुमार माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
सायला में आयोजित बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने सायला पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति जानी साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हो रहे शिविरों में केन्द्र सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभांवित करने की बात कही।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी तारांचद वैंकट, तहसीलदार हीरसिंह चारण, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।