- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व सचिव ने किया राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून ने मंगलवार को राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विधि से संघर्षरत बालकों को नियमानुसार मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। उन्होंने बालकों को उचित गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाया जावे। उन्होंने कहा कि बालकों के लिए खरीदा जाने वाला सामान उचित गुणवत्ता वाला खरीदा जावे। उन्होंने विधि से संघर्षरत बालकों से वार्तालाप की और यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शिशु के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि बालकों की समय समय पर काउंसलिंग की जावे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जब भी कोई बालक बीमार हो तो को तुरंत अस्पताल भिजवाकर उसका इलाज करवाया जावे। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए शिशु की समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाई जावें। उन्होंने कहा कि सर्दी को देखते हुए बालकों के पर्याप्त बिस्तर, रजाइयां आदि उपलब्ध करवाई जावे। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।
रैन बसेरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने सोमवार रात को शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित केयर टेकर को यहां आने वाले आंगतुकों के लिए नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के पास बनाए गए रैन बसेरे का एवं नया बस स्टैंड के पास बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में आने वालों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाए। पर्याप्त संख्या में बिस्तर, रजाइयां, पीने के लिए पानी सहित प्राथमिक उपचार पेटिका आवश्यक रूप से रखे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। यदि किसी के पास पहचान पत्र नहीं हो तो भी उसे ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाई जावे। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में आवश्यक दवाइयां भी रखे एवं बिस्तर साफ रखे।