जालोर. जागनाथ महादेव मठ नारणावास में धार्मिक कार्यक्रम ब्रह्मालीन महंत गंगा भारती महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, महारुद्र यज्ञ एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम को लेकर भाविकों ने चढ़ावो की बोलियां लगाई गई। गंगा भारती महाराज की मूर्ति स्थापना महोत्सव एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाविकों ने चढ़ावो की बोलियां लगाई गई। चढ़ावो की बोलियां मंगलवार शाम तक लगाई जाएंगी। कार्यक्रम चलेगा का लेकर भाविकों में भारी उत्साह है ।
चढ़ावो की बोलियां भी बढ़ चढ़ कर लगाई गई। महंत महेंद्र भारती व विष्णु भारती महाराज ने सभी भाविकों का आभार जताया। रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि ब्रह्मालीन महंत गंगा भारती महाराज वचनसिद्ध माने जाते थे उन्होंने हमेशा जागनाथ महादेव मठ में रहकर तपस्या करते हुए सनातन धर्म के हित के लिए कार्य किये थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाविक मौजूद थे।
तीन दिवसीय होंगे धार्मिक कार्यक्रम
जागनाथ मठ के महंत महेंद्र भारती व नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने बताया की जागनाथ मठ नारणावास के ब्रह्मालीन महंत गंगा भारती महाराज की मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा एवं समस्त समाधि प्राण प्रतिष्ठा , महारुद्रयज्ञ व द्वितीय मंडरा महोत्सव का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2024 तक आयोजन होगा।