- आहोर, सायला, भीनमाल व जसवंतपुरा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए हुआ सर्वे
जालोर. जालोर शहर का बढ़ते दायरे व बढ़ रही लोगों की आवाजाही और घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए नागरिक सुरक्षा दृष्टि से जिला मुख्यालय पर वर्तमान में स्थित 80 पोल के अतिरिक्त 50 नए पोल लगाए गए है, जिन पर शीघ्र ही 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे जिससे जालोर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि जालोर शहर को नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखने के लिए जिला मुख्यालय पर अभय कमाण्ड सेन्टर संचालित किया जा रहा है। इसमें आधुनिक तकनीक के संसाधनों को इन्स्टॉल किया गया है। इसमें बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन से विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन रहेंगे। इस कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे शहर की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकेगी। जालोर शहर में किसी भी कोने में किसी वारदात की सूचना मिलते ही संबंधित घटनास्थल के नजदीकी सीसीटीवी कैमरों से लाइव तस्वीरें कंट्रोल रूम पर देखी जा सकेगी।
जिला मुख्यालय पर 80 पोल पर 150 कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें से 143 कैमरे ऑनलाईन वी.एम.एस. से भी जुड़ चुके है एवं 7 कैमरे ऑफलाइन लाइव है। जिला मुख्यालय पर सर्वे कर 50 स्थानों पर 50 अतिरिक्त नए पोल लगाए गए हैं, जिन पर 80 सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। साथ ही आहोर, सायला, भीनमाल एवं जसवंतपुरा उपखण्ड स्तर पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को भिजवाई गई है।