-महेशपुरा गांव में चोरों ने तोड़े ताले, चोर हुए सक्रिय
जालोर। कोतवाली थाना क्षेत्र के महेशपुरा गांव में शुक्रवार की रात में चोरों ने सुने घरों में प्रवेश कर ताले तोड़ नकदी व जेवरात चुरा लिए। मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। जिला मुख्यालय से मात्र सात किलोमीटर दूर महेशपुरा गांव में चोरों ने रात्रि में जिन मकानों में चोरी की वो घर बंद थे और परिवार के लोग जालोर व दक्षिण भारत के राज्य में निवासरत है। नाथाराम घांची ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा व मेरे भाई रमेश कुमार व काका के बेटे का मकान महेशपुरा गांव में आया हुआ है और मकान अक्सर बंद रहते हैं। जहां पर चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी आदि में से गहने व रुपए चुरा लिए। कोतवाली पुलिस के अमरसिंह ने मौके पर पहुँच कर जानकारी लेकर कार्यवाई शुरू की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रमेश कुमार पुत्र जसाजी घांची, वचनाराम पुत्र मालाजी घांची
मीठालाल पुत्र कपूरजी घांची
निवासी महेशपुरा के घर में चोरी ने हाथ साफ किए।
चोरों ने अलग अलग मकानों से 15 हजार रुपए, 22 हजार रुपए व सोने की अंगूठी, चांदी का कंदोरा, पायजप आदि चुरा ले गए।
सुने मकान रहते हैं चोरों के निशाने पर
चोर अधिकांश सुने मकानों को निशाना बनाते हैं, कई बार देखा गया है कि चोर पहले रैकी करते हैं जानकारी जुटाते है जो परिवार बाहर देशावर आदि रहते हैं उन घरों को अक्सर निशाना बनाते हैं। चोरों की सक्रियता से लोगो मे डर का माहौल बना रहता है।
पहले भी कई चोरियों का खुलास नहीं कर पाई पुलिस
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चोर कई बार चोरी की वारदातें सामने आई है, पुलिस में मामला भी दर्ज होता है, लेकिन खुलासा नहीं होने से लोगों में डर बना रहता है और चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस भी चोरियों का समय पर खुलासा नहीं करती है। शहर में कई बड़ी चोरियां हुई है जिसका अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है पुलिस।