DDT News
जालोरराजनीति

जालोर कांग्रेसियों की बैठक, हार को भुलाकर जनसेवा के लिए जुटे रहने का किया आव्हान

जालोर.विधानसभा क्षेत्र जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमीला मेघवाल की ओर से शनिवार शाम 5 बजे ब्लॉक जालोर के समस्त कांग्रेसजनों की धन्यवाद सभा बैठक का आयोजन जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर के मुख्य आतिथ्य में राजीव गांधी भवन जालोर में रखा गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जन अभाव अभियोग निराकरण समिति पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जालोर के समस्त कांग्रेसजनों ने चुनावों में दिन रात मेहनत की, लेकिन दुर्भाग्यवश परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया। हम सभी कांग्रेसजन जनता द्वारा दिये गए जनादेश को स्वीकार करते हुए आगामी 5 साल मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाकर जनता की सेवा करेंगे। प्रदेश भर में हमने मजबूती से चुनाव लड़ा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। परिणाम के पश्चात हमे हताश न होकर और अधिक ऊर्जा से कार्य करना चाहिये। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर अभी से आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। साथ ही अपने अपने बूथ को और अधिक मजबूत करने की अपील की।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल ने कहा कि आप समस्त कांग्रेसजनों ने चुनावों में कड़ी मेहनत की है उसके फलस्वरूप मुझे इतने मत मिले हैं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवम आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि में आगामी 5 वर्ष आपके साथ रहकर एवम आपके सहयोग से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जन हित के कार्य करवाने का प्रयास करूंगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि हार एवम जीत सिक्के के दो पहलू होते है। हमें चुनाव हारने पर हताश न होकर अपनी कमियों की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में मजबूती से कार्य करना चाहिए।

Advertisement

धन्यवाद सभा के पश्चात समस्त कांग्रेसजनों का स्वरूचि भोज कार्यक्रम रखा गया।

बैठक को प्रदेश महासचिव नैनसिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली, जिला उपाध्यक्ष लालसिंह धानपुर, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, सूर्यभान सिंह चम्पावत,भवर सिंह आवलोज, जवानाराम परिहार ने संबोधित किया।

Advertisement
विज्ञापन

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, प्रदेश महासचिव उम सिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, सवाई सिंह चम्पावत, जिला प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत, लक्ष्मण सिंह सांखला,नगराध्यक्ष मुमताज अली,नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार,आम सिंह परिहार,रमेश सोलंकी,कैलाश शर्मा,देवाराम सांखला,मांगीलाल गर्ग,जुबैदा बानो,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक थांवला, पार्षद कालूराम मेघवाल,अफ़रोज़ा बानो,नेनाराम माली, नारायण सोलंकी,भरत सुथार,शीला चौधरी,हीराचंद भंड़ारी, ईश्वर सिंह बालावत,जोगाराम सरगरा,वाहिद मेहर,उम्मेद सिंह चारण, मीठालाल दर्जी,कृष्ण कुमार वनिका,गोविंद मेघवाल, अयूब खान,पुखराज माली,इरफान खान,अमीन नागोरी सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

नदियों के बबूल नरेगा में कटवाते तो रास्तों के हालात कुछ ज्यादा न बिगड़ते

ddtnews

प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक आईएएस जाट ने कहा-लंबित प्रकारणों का करें समयबद्ध निस्तारण

ddtnews

जिला प्रमुख पद की भरपाई करने में रतन देवासी का बड़ा शॉट, मोडाराम भील को पीसीसी में करवाया शामिल

ddtnews

बाबा ध्वजा लगाकर तस्करी, भाद्राजून पुलिस ने पौने पांच क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर एक को किया गिरफ्तार

ddtnews

मोहन पाराशर बने रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, हीराराम ने दिया तोहफा- वतन रिसोर्ट में आने वाले रोटेरियन को देंगे 20 फीसदी डिस्काउंट

ddtnews

सूर्य जैसी चमक लाने के लिए अभाव की तपन को सहन करें- शंभूसिंह

ddtnews

Leave a Comment