DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरभीनमालराजनीति

पैसों के पॉवर से संसद पहुंचने की फिराक में प्रेमसिंह !

  • राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही जालोर संसदीय क्षेत्र में बढ़ाई सक्रियता
@DDT NEWS

दिलीप डूडी, जालोर. देश में जब से भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के चेहरे को शीर्ष पर रखना शुरू किया है, तब से हर व्यक्ति बीजेपी से टिकट पाने की जुगत में लग गया, भले उसका जनाधार हो न हो या पार्टी में सक्रियता शून्य रही हो, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आते है तो ऐसे कई चेहरे सामने आने लग जाते है जो पद लालसा की मंशा रखते हो। ऐसे नजारे अब फिर से देखने को मिलने लगे हैं। विधानसभा चुनाव में राजस्थान में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बन गई है, पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर कई लोगों की किस्मत चमक गई। उसी फेहरिस्त में अब कई ऐसे लोग लाइन में लग गए जो लोकसभा में अपनी किस्मत चमकाना चाह रहे है। ऐसा ही एक नाम है प्रेमसिंह राव, जिनका न तो पार्टी में कोई आधार है और न ही क्षेत्र में कोई जनाधार, केवल एक ही पॉवर है और वो है पैसा, जिसके जरिये बीते वर्ष वो मंदिर कार्यक्रम अपना रुतबा दिखा चुके हैं।

आइए जानते है, कौन है प्रेमसिंह राव

प्रेमसिंह राव भीनमाल के रहने वाले है, जो इंजीनियरिंग के बाद रोड कंस्ट्रक्शन आदि की कम्पनी संचालित करते है। जिनके देश विदेश में बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है। बीते वर्ष जालोर जिले के भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चर्चा में आये थे, इस धार्मिक कार्यक्रम के जरिये प्रेमसिंह ने अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास कराया था, उनके इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, योग गुरु स्वामी रामदेव समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। उस समय आमजन में दबी जुबान में चर्चा होने लग गई थी कि धार्मिक आयोजन के जरिये राजनीतिक प्रवेश का प्रयास हो सकता है, लेकिन अब चर्चा आम होने लग गई है।

Advertisement

अब फिर से इसलिए चर्चा में

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए तो भाजपा बहुमत में आ गई। राजस्थान में भाजपा सरकार बन गई है। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रेमसिंह की ओर से जिले में पब्लिक पोस्ट किए जा रहे है, जिन पर अपने नाम के साथ जालोर-सिरोही स्थान लिखना शुरू किया गया है।

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सोशल प्लेटफार्म पर भी की जा रही पब्लिक पोस्ट पर भी क्षेत्र जालोर-सिरोही लिखा जाने लगा है, इससे साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव में उतरने की मंशा है। जिस कारण संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही का नाम लिखा जाने लगा है।

Advertisement
विज्ञापन

शेखावत के करीबी है प्रेमसिंह

बताया जा रहा है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के करीबी माने जाते है। यही वजह है कि भीनमाल में मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़े नेताओं को बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक अब शेखावत के सहयोग से संसदीय क्षेत्र जालोर से प्रेमसिंह अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने का प्रयास कर सकते है, लेकिन जनाधार नहीं होना भी राह में एक रोड़ा माना जा रहा है।

पहले से कई दावेदार है तैयार

भले प्रेमसिंह राव बिना जनाधार के पैसों के पॉवर से एंट्री मारने की कोशिश में लगे हो, लेकिन पहले से पार्टी में कई दावेदार होने से उनकी राह आसान नहीं कही जा सकती। यहां वर्तमान सांसद देवजी एम पटेल के साथ साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, सांवलाराम देवासी, भूपेंद्र देवासी, लक्ष्मणराम पटेल, लुम्बाराम चौधरी, नारायण पुरोहित, मेघराज जैसे कई कदावर नेता इस बार सांसद के दावेदारों की दौड़ में है। लिहाजा प्रेमसिंह राव का प्रयास कितना रंग लाता है, यह देखने वाली बात होगी।

Advertisement

Advertisement

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जालोर गांधी स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

ddtnews

जालोर : तवाव में 27 को तीन मंदिरों की होगी प्रतिष्ठा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेंगी भाग

ddtnews

रामसीन विद्यालय में विद्यार्थियों को पोशाक वितरित किए

ddtnews

बालकों की सुविधाओं के साथ नहीं करे समझौता- जिला न्यायाधीश

ddtnews

9 पंचायत समितियों में नंदीशाला निर्माण के लिए ऑनलाइन बोली प्रस्ताव आमंत्रित

ddtnews

चेतना श्रीमाली बनी रोटरैक्ट क्लब ऑफ जालोर युवा की अध्यक्षा

ddtnews

Leave a Comment