DDT News
जालोर

अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभांवित किया जाना सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

  • 16 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

जालोर.भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के लिए जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों के साथ डीओआईटी सभागार में वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य अनुरूप केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिकतम प्रचार एवं उनके द्वारा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभांवित करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नियत रूट चार्ट के अनुसार प्रचार वैन द्वारा प्रति दिन दो ग्राम पंचायतों में पहुँचकर आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामीणों का पात्रता अनुरूप योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करेंगे साथ ही लाभ प्राप्त कर रहे ग्रामीणों से संवाद कर योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। इसी प्रकार प्रकार शहरी क्षेत्रों में भी यात्रा आयोजित की जायेगी जिसके लिए नगरीय निकायों के अधिकारी प्रभारी होंगे।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विभागीय अधिकारियों को केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के अनुरूप जिले में पात्र लाभार्थियों की सूचना संकलन के साथ ही नवीन लाभार्थियों को योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश दिए। ग्राम स्तर पर प्रश्नोत्तरी, ऑडियो-वीडियो संदेशों व सफलता की कहानियों के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जायेगा।

उन्हांने कहा कि कार्यक्रम के तहत जालोर जिले को विकसित भारत यात्रा के प्रसार हेतु चार वैन आवंटित की गई हैं, ये चारों वैन नियत रूट चार्ट के अनुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों को कवर करेंगी। उन्होंने सभी विभागों से उनके अधीन संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी ली।

Advertisement
विज्ञापन

इन योजनाओं का किया जायेगा प्रचार-प्रसार, पात्र व्यक्ति करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भारत सरकार की शहरी क्षेत्र में संचालित फ्लैगशिप योजनाएँ यथा-प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेंडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलों इण्डिया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं यथा- आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स आदि योजनाओं के बारे में जागरूक किये जाने को लेकर निर्देशित किया।
उन्होंने वीसी के दौरान सभी उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों से विस्तार से बातचीत कर उनकी तैयारियों एवं कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए संकल्प यात्रा के ग्राम स्तर पर पहुँचने पर आवश्यक रूप से ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने की बात कही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 16 दिसम्बर से संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर 26 जनवरी, 2024 तक ग्रामीण एवं शहरी निकायों में प्रचार वैन द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आमजन को लाभांवित किया जायेगा।

Advertisement

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि इसके लिए डे नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे तथा एसडीएम उपखण्ड स्तर पर इसके प्रभारी होंगे। आयोजन को लेकर अद्यतन डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने सहित फ्लैगशिप योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने, मेरा भारत कैंपेन में स्वयंसेवकों के रजिस्ट्रेशन, विभागों की हैल्प डेस्क लगाने, मेडिकल विभाग द्वारा टीबी एनीमिया की स्क्रीनिंग सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए काउंटर सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने पूर्व निर्धारित रूट अनुरूप ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन सहभागिता के साथ आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करवाने एवं अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने की बात कही।

Advertisement

इस अवसर पर उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि, डीपीएम चरणसिंह, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Advertisement

Related posts

चौदह साल पुराने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार, मंदिर में पुजारी बनकर छिपा था आरोपी

ddtnews

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

ddtnews

दूधवा में युवक की हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

नरसाणा में हाइवे पर दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

ddtnews

सेदरिया बालोतान में ड्रोन से नैनो यूरिया का किया छिड़काव

ddtnews

शुद्ध मिठाई के लिए अब तैयार है मारवाड़ मिठाईवाला, जालोर में सिनेमा हॉल के धरातल पर शुरू हुआ नया स्वीट होम

ddtnews

Leave a Comment