DDT News
जालोर

पल्स पोलियो अभियान में जालोर रोटेरियन ने निभाई महत्ती भूमिका

जालोर. जिलेभर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत मासूम बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अभियान में रोटरी क्लब जालोर ने भी सामाजिक सरोकार में भूमिका निभाई। रोटरी क्लब जालोर अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ साथ रविवार को क्लब के सदस्यों द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत जालोर के सभी 45 बूथों पर लगे हुए नर्सेज़, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य स्टॉफ को रोटरी क्लब जालोर की ओर से खाने के पैकेट वितरित किए गए। ताकि बूथ पर आने वाली जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

कार्यक्रम की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर द्वारा सामान्य चिकित्सालय जालोर और बापू बाल विद्या मंदिर बूथ पर छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की गई। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल सीए मोहन पाराशर ने बताया कि रोटरी सदस्यों ने 122 देशों में लगभग 3 बिलियन बच्चों को इस लकवाग्रस्त बीमारी से बचाने के लिए 2.1 बिलियन डॉलर से अधिक और अनगिनत समय का योगदान दिया हैं। कार्यक्रम समन्वयक और अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल पोलियो जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और काफी हद तक इसमें कामयाबी भी मिली है। पोलियो के अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए क्लब पल्स पोलियो अभियान में हर बार सहयोग करता है। रोटरी संस्था बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपना सहयोग देती रहेगी।

Advertisement
विज्ञापन

वरिष्ठ रोटेरियन कानाराम परमार और नंद किशोर जेथलिया ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल ने 1985 में विश्व स्तरीय पोलियो उन्मूलन की मुहिम शुरू की थी।आज दुनिया के करीब सभी देशों में पोलियो की बीमारी खत्म हो गई है। केवल दो देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पोलियो की बीमारी है। सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत ने कहा कि रोटरी सदस्यों ने साबित कर दिया है कि हमारे पास ऊर्जा, क्षमता और अब हमारे प्रयासों को बढ़ाने और भारत को खसरा, रूबेला, टी.बी. इत्यादि जैसी अन्य संक्रमणीय बीमारियों से छुटकारा दिलाने का भरपूर आत्मविश्वास भी है।कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के सचिव संजय कुमार , रोटरी हैल्थ कमेटी के डॉ.प्रकाश बिश्नोई, डॉ.लोकेश मेहरवाल, विनीता ओझा, रमज़ान खान, नूर मोहम्मद, सी ए. जिशान अली, ऋतु टाँक, मंजु चौधरी, गोविंद कुमार समस्त सदस्यों ने जिम्मेदारी से दायित्व निभाते हुए सहयोग प्रदान किया।

Advertisement

Related posts

“बेहतर भारत की बुनियाद” कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

ddtnews

कलक्टर व एसपी ने हेलमेट वितरण कर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

ddtnews

दीक्षा अंगीकार के बाद पहली बार प्रवेश पर परिवारजनों ने केसर-कुमकुम से करवाए पगलिया

ddtnews

बंदियों को उचित गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाए – जिला न्यायाधीश

ddtnews

जिला कलक्टर ने सियाणा में रात्रि चौपाल परिवादों को सुनकर उनका मौके पर किया निस्तारण

ddtnews

पावटा पंचायत में घोटालों की श्रृंखला, एक ही स्थान पर तीन काम के उठा लिए पैसे

ddtnews

Leave a Comment