DDT News
जालोर

जालोर-सांचौर जिले में 9 को लगेगी लोक अदालत, 3463 मामलों में राजीनामा होने की सम्भावना

  • नौ बैंचेंज करेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण
  • अब तक 6 हजार 22 प्रकरण लोक अदालत के लिए किए चिन्हित
  • 2559 प्रकरण प्री लिटिगेशन एवं 3463 लंबित प्रकरणों को किया चिन्हित
  • शनिवार को आयोजित होगी लोक अदालत, आप भी उठाए लोक अदालत फायदा

जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में शनिवार 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण के लिए नौ बैंचों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अब तक कुल 6 हजार 22 प्रकरण चिन्हित किए गए है। इसमें से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में 3 हजार 4 सौ 63 प्रकरण चिन्हित किए है, जबकि 2 हजार 5 सौ 59 प्री लिटिगेशन के ऋण वसूली, बिजली पानी आदि वसूली के चिन्हित किए गए है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय जालोर, तालुका भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा व आहोर में स्थापित न्यायालयों में भी आयोजित की जाएगी। लोक अदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति से प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है।

लोक अदालत का क्या फायदा

लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से प्रकरण का निस्तारण किया जाता है, ऐसे में दोनों पक्षों की जीत होती है, प्रकरण का निस्तारण होने पर पक्षकारों को बार बार न्यायालयों में नहीं जाना पड़ेगा। लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने के बाद उसकी अपील नहीं होती है, अंतिम रूप से प्रकरण का निस्तारण हो जाता है।

Advertisement
यहां किया जा सकता है संपर्क

कोई भी पक्षकार जिनका न्यायालय में राजीनामा योग्य प्रकरण चल रहा है वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना प्रकरण रखवा कर निस्तारण करवा सकते हैैं, इसके लिए पक्षकारों को जिस न्यायालय में मुकदमा चल रहा है वहां पर जाना होगा, या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर, तालुका मुख्यालय भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा में भी संपर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन
9 बैंचों का किया है गठन

लोक अदालत को लेकर 9 बैंचों का गठन किया गया है, जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायालय, एमएसीटी, पारिवारिक न्यायालय, एडीजे जालोर, उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग व स्थाई लोक अदालत के प्रकरणों हेतु जिला न्यायाधीश हारून की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है, इसी प्रकार सीजेएम, एसीजेएम 1, एसीजेएम 2, जेएम जालोर के प्रकरणों के लिए हर्षिता राठौड़ जेएम जालोर की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर, उपखंड क्षेत्र जालोर व सायला के राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार व उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी की बैंच बनाई गई है। इसी प्रकार आहोर में एसीजेएम संख्या 1 जालोर चारण आशा एवं उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान की बैंच बनाई गई है। भीनमाल में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीनमाल, उपखंड भीनमाल, जसवंतपुरा क्षेत्र के समस्त राजस्व प्रकरणों के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र साहू व उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा की बैंच, एसीजेएम कोर्ट भीनमाल, जेएम भीनमाल के प्रकरणों के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनसिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैंच बनाई गई है। इसी प्रकार सांचौर में एडीजे कोर्ट सांचौर, सांचौर, चितलवाना, बागोडा उपखंड क्षेत्र के राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित एवं उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण की बैंच बनाई गई है। एसीजेएम कोर्ट, जेएम कोर्ट एवं ग्राम न्यायालय सांचौर के प्रकरणों हेतु हरीश कुमार एसीजेएम सांचौर की अध्यक्षता में एवं जेएम कोर्ट रानीवाड़ा एवं तालुका के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों एवं रानीवाड़ा उपखंड के राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों के निस्तारण के लिए पंकज सांखला न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीवाड़ा एवं उपखंड अधिकारी भागीरथराम को शामिल करते हुए बैंच का गठन किया गया है।

Advertisement

Related posts

सांसदों के निलंबन पर जालोर में कांग्रेस का प्रदर्शन

ddtnews

भौमिया राजपूत समाज की प्रतिभाओं और नव चयनित कर्मचारियों का किया सम्मान

ddtnews

ब्रह्मलीन महंत गंगा भारती व समस्त समाधि प्राण प्रतिष्ठा , महारुद्रयज्ञ को लेकर धर्म सभा आयोजित

ddtnews

वैभव के मैदान में उतरने से पहले ही अविनाश बने बेरिकेड्स, मंत्री गहलोत ने पांच साल के लिए माली समाज के सम्मान व स्वाभिमान की ली गारंटी

ddtnews

योजनाबद्ध तरीके से सांचौर भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल पर हमला… राव बोले – विरोधियों की कायराना हरकत

ddtnews

महारूद्र यज्ञ एवं पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के पोस्टर का किया विमोचन

ddtnews

Leave a Comment