जालोर. जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वृत सांचौर, जालोर एवं सिरोही के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज कर घरेलू विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं एवं कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं को पर्याप्त लोड के ट्रांसफार्मर तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाने एवं वर्तमान में ट्रांसफार्मर के लिए लंबित घरेलू विद्युत कनेक्शन एवं कृषि विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं की जानकारी मांगते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सांसद देवजी पटेल ने पत्र में बताया कि जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा घरेलु विद्युत कनेक्षन उपभोक्ताओं एवं कृषि विद्युत कनेक्षन उपभोक्ताओं को पर्याप्त लोड के ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने से बार-बार ट्रांसफार्मर जलने एवं खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता तथा कई दिनों तक पुनः ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही होने से उपभोक्ताओं को बार-बार डिस्काॅम के चक्कर काटने पड़ रहें, जिससे किसानों द्वारा बुवाई की गई फसलें खराब होने से किसानों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुंचती हैं इसलिए पर्याप्त लोड के ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को नियम समयावधि में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जायें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की पुर्नोत्थान एवं वितरण सुधार योजना (आरडीएसएस ) के तहत बनने वाले जीएसएस की वर्तमान प्रगति से अवगत करवाने के साथ ही आरडीएसएस योजना के तहत आवंटित ट्रांसफार्मर का उपयोग कहाँ पर किया गया या वर्तमान किया जाना प्रस्तावित है उनकी भी सूचना मांगी गई है।