- अभिभाषक संघ चुनाव, सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
जालोर। अभिभाषक संघ के चुनाव मंगलवार को अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्विरोध चुनावा हुए। चुनाव अधिकारी बसंत कुमार गहलोत एवं सह चुनाव अधिकारी अश्विन राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण कुमार चौहान, उपाध्यक्ष पद के लिए डूंगाराम देवासी, सचिव पद के लिए उत्तम कुमार गहलोत, सह सचिव पद के लिए ललित कुमार माली, कोषाध्यक्ष पद के लिए मीठालाल सुथार, सह कोषाध्यक्ष पद के लिए दौलतराज बाराड़ा एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए गोपाल जोशी ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
सभी पदों पर एक-एक नामांकन ही आने से अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौहान, उपाध्यक्ष डूंगाराम देवासी, सचिव उत्तम कुमार गहलोत, सह सचिव ललित कुमार माली, कोषाध्यक्ष मीठालाल सुथार, सह कोषाध्यक्ष दौलतराज बाराड़ा एवं पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल जोशी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।