- रविवार को प्रातः 8 बजे से वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारंभ होगी मतगणना
जालोर . जालोर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 8 बजे से की जायेगी। जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई है वही मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाएँ कड़ी रहेगी ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के लिए विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में कुल 80 टेबलें लगाई जायेगी। जिसमें आहोर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के कमरा नं. 13 में की जायेगी, जिसमें 262 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई है। वहीं जालोर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के कमरा नं. 10 में होगी, जहाँ पर 258 मतदान केन्द्रां के मतों की गणना के लिए 14 टेबलें एवं भीनमाल विधानसभा की मतगणना बायोलॉजी लैब-। हॉल व कमरा नम्बर 23 में होगी जिसमें 285 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए क्रमशः 11 व 8 टेबलें लगाई गई है। वही सांचौर विधानसभा की मतगणना कमरा नं. 18 व 19 में होगी जहाँ पर 321 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए क्रमशः 8 व 11 टेबलें लगाई गई है तथा रानीवाड़ा विधानसभा की मतगणना एन आर-।।। में की जायेगी जिसमें 261 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि आहोर विधानसभा की मतगणना 24, जालोर विधानसभा की मतगणना 24, भीनमाल विधानसभा की मतगणना 21, सांचौर विधानसभा की मतगणना 21 तथा रानीवाड़ा विधानसभा की मतगणना 24 राउण्ड में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले सभी मतगणना अधिकारियों, कार्मिकों तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं चुनाव एजेन्टों आदि को त्रि-स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं से गुजरना होगा ।