DDT News
rajasthan assembly elections 2023जालोरराजनीति

पोस्टल बैलेट जुड़ने से जालोर जिले का मतदान प्रतिशत हुआ 70.44 प्रतिशत, वर्ष 2018 की तुलना में 1.20 प्रतिशत मतदान बढ़ा

  • जिले में 10 लाख 25 हजार 159 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

जालोर .जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत 25 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें पांचों विधानसभाओं में कुल 10 लाख 15 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही इसके अतिरिक्त अभी तक 9 हजार 773 डाक मतपत्र भी अलग से प्राप्त हो चुके हैं। इस प्रकार कुल 10 लाख 25 हजार 159 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में हुए विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत मतदान का कुल प्रतिशत 70.44 प्रतिशत रहा जिसमे सर्वाधिक मतदान सांचौर विधानसभा में 81.85 प्रतिशत तथा सबसे कम आहोर विधानसभा में 61.83 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार जालोर विधानसभा में 63.26 प्र्रतिशत, भीनमाल विधानसभा में 65.87 प्रतिशत व रानीवाडा विधानसभा में 78.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्हांने बताया कि पोस्टल बैलेट जुड़ने से जालोर जिले मे मतदान प्रतिशत बढ़कर 70.44 प्रतिशत हुआ है जिसमें वर्ष 2018 की तुलना में 1.20 प्रतिशत मतदान में इजाफा हुआ। इसी प्रकार जिले में 25 नवम्बर को हुए मतदान के दौरान पुरूष मतदान का प्रतिशत 68.31 व महिलाओं का प्रतिशत 71.40 प्रतिशत रहा जिनमें आहोर विधानसभा में 57.84 प्रतिशत पुरूष व 64.98 प्रतिशत महिला मतदान, जालोर विधानसभा में 60.62 प्रतिशत पुरूष व 65.07 प्रतिशत महिला मतदान, भीनमाल विधानसभा में 64.01 प्रतिशत पुरूष व 66.83 प्रतिशत महिला मतदान, सांचौर विधानसभा में 81.08 प्रतिशत पुरूष व 80.71 प्रतिशत महिला मतदान तथा रानीवाडा विधानसभा में 76.94 पुरूष व 78.93 प्रतिशत महिला मतदान रहा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में 25 नवम्बर को हुए मतदान में कुल 10 लाख 15 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 5 लाख 25 हजार 92 पुरूष व 4 लाख 90 हजार 291 महिला मतदाताओं व 3 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया। आहोर विधानसभा में 1 लाख 66 हजार 191 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 82 हजार 490 पुरूष व 83 हजार 701 महिलाओं ने मतदान किया। जालोर विधानसभा में 1 लाख 80 हजार 585 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 92 हजार 411 पुरूष व 88 हजार 174 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। भीनमाल विधानसभा में कुल 2 लाख 17 हजार 792 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1 लाख 4 हजार 627 पुरूष व 97 हजार 164 महिला मतदाताओं व 1 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया। सांचौर विधानसभा में कुल 2 लाख 55 हजार 89 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 1 लाख 35 हजार 466 पुरूष व 1 लाख 19 हजार 622 महिला मतदाताओं व 1 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया तथा रानीवाडा विधानसभा में कुल 2 लाख 11 हजार 729 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1 लाख 10 हजार 98 पुरूष व 1 लाख 1 हजार 630 महिला मतदाताओं व 1 ट्रांसजेण्डर ने मतदान किया।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 9 हजार 773 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं जिनमें आहोर विधानसभा में 1606 डाक मतपत्र, जालोर विधानसभा में 1569 डाक मतपत्र, भीनमाल विधानसभा में 1634 डाक मतपत्र, सांचौर विधानसभा में 2965 डाक मतपत्र तथा रानीवाडा में 1999 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

Advertisement

Related posts

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन: नर्सिंग स्टूडेंट्स ने निकाली जागरुकता रैली, स्वस्थ जीवन के लिए धरती को बचाने का आह्वान किया

Admin

दुर्लभ रक्त से कलेक्टर के मन में आया एक विचार बना सेवाभाव का जरिया, अब तक 60 हजार यूनिट हुआ रक्तदान

ddtnews

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 17 को जालोर जिले के दौरे पर

ddtnews

बागरा : तीन दिनों से बिजली गुल, टेंशन फूल 

ddtnews

पति ने चरित्र पर शक जताया तो दो बच्चों को लेकर टांके में कूदी पत्नी, पानी कम होने से खुद बच गई, मासूमों की मौत

ddtnews

सांसद पटेल ने अधिकारियों को हिदायत दी, बोले- जनता के कार्यों में कौताही बरती तो ऐसे पचकड़े में डालूंगा कि रिटायरमेंट भूल जाओगे

ddtnews

Leave a Comment