- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश ने ली न्यायिक अधिकारियों की बैठक
- 09 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून ने जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने कहा कि सभी अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सुनियोजित तरीके से कार्य करें और अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु हर संभव सकारात्मक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के प्रकरणों को चिन्हित करें और प्रत्येक रेफर प्रकरण में पक्षकारान के बीच प्री काउंसलिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि 10 लाख रूपये तक की राशि के एनआईएक्ट के सभी प्रकरणों को आवश्यक रूप से लोक अदालत में रेफर किया जावें एवं उनमें पक्षकारान के बीच प्री काउंसलिंग की जाए, पक्षकारों को लोक अदालत के फायदों के बारे में बताते हुए प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दे। उन्होंने एमएसी के बीमा कंपनियों से संबंधित प्रकरणों में भी प्री काउंसलिंग करने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रयास करने की बात कही।
उन्होंने तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्षगणों को कहा कि वे अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक आयोजित करें एवं राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु हर संभव गतिविधि आयोजित करें, लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने हेतु भी संबंधित को निर्देशित करें। बैठक में जिला मुख्यालय एवं तालुका मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भी उपस्थित रहे।