जालोर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बुधवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में मतगणना स्थल का अवलोकन किया तथा पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतगणना स्थल पर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने मतगणना दिवस की तैयारियों के बारे में बताते हुए जिले के आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर एवं रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित कक्षों में लगाई गई टेबलों के अतिरिक्त परिसर में स्थापित किए गये पर्यवेक्षक कक्ष, सांख्यिकी कक्ष, सूचना विज्ञान कक्ष एवं मीडिया कक्ष आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंधन, प्रवेश एवं निकासी, वाहन पार्किंग सहित मतगणना से जुड़ी अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान सहायक कलक्टर दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उप पुलिस अधीक्षक रतनाराम देवासी व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल शर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।